मुंबई:
9000 करोड़ के बोझ तले दबे विजय माल्या विदेश में जा बैठे हैं, तो बैंक और सर्विस टैक्स जैसे बकायेदारों ने अपने रुपयों की वसूली के लिये जप्त की गई संपत्तियों की निलामी करना शुरू कर दिया है। किंगफिशर हाउस के बाद अब किंगफिशर का हवाई जहाज की बोली की तैयारी है। सर्विस टैक्स विभाग ने अखबारों मे नोटिस छपवाकर नीलामी का ऐलान किया है।
अखबार में छपे विज्ञापन के मुताबिक जिस हवाई जहाज की बोली लगनी है वो 25 यात्रियों वाला लक्जरी कॉर्पोरेट हवाई जहाज है। सर्विस टैक्स ना चुकाने पर विभाग ने इसे जप्त कर रखा है। हालांकि बोली की तारीख और हवाई जहाज की रिजर्व कीमत अभी घोषित नही की गई है। अभी 17 मार्च को ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किंगफिशर हाउस की बोली रखी थी।
एसबीआई बैंक के मुताबिक किंगफिशर एयरलाईन पर तकरीबन 6963 करोड़ का बकाया है। मुंबई एयरपोर्ट के पास हाईवे पर बने 3988 वर्ग मिटर किंगफिशर दफ्तर को बैंक ने 24 फरवरी 2015 को सील कर दिया था। बैंक की तरफ से किंगफिशर हाउस की निलामी कर कर्ज की रकम वसूलने की कोशिश की गई थी। लेकिन बताते हैं कि जो बेस प्राईस 150 करोड़ रुपये रखा था जो बाजार भाव से ज्यादा था इसलिये बोली में किसी ने हिस्सा ही नहीं लिया और बैंक की सारी कोशिश धरी रह गई। अब हवाई जहाज की बारी है।
अखबार में छपे विज्ञापन के मुताबिक जिस हवाई जहाज की बोली लगनी है वो 25 यात्रियों वाला लक्जरी कॉर्पोरेट हवाई जहाज है। सर्विस टैक्स ना चुकाने पर विभाग ने इसे जप्त कर रखा है। हालांकि बोली की तारीख और हवाई जहाज की रिजर्व कीमत अभी घोषित नही की गई है। अभी 17 मार्च को ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किंगफिशर हाउस की बोली रखी थी।
एसबीआई बैंक के मुताबिक किंगफिशर एयरलाईन पर तकरीबन 6963 करोड़ का बकाया है। मुंबई एयरपोर्ट के पास हाईवे पर बने 3988 वर्ग मिटर किंगफिशर दफ्तर को बैंक ने 24 फरवरी 2015 को सील कर दिया था। बैंक की तरफ से किंगफिशर हाउस की निलामी कर कर्ज की रकम वसूलने की कोशिश की गई थी। लेकिन बताते हैं कि जो बेस प्राईस 150 करोड़ रुपये रखा था जो बाजार भाव से ज्यादा था इसलिये बोली में किसी ने हिस्सा ही नहीं लिया और बैंक की सारी कोशिश धरी रह गई। अब हवाई जहाज की बारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
किंगफिशर एयरलाइंस, विजय माल्या, नीलामी का नोटिस, किंगफिशर हाउस, सर्विस टैक्स विभाग, Kingfisher Airlines, Vijay Mallya, Auction Of Jet, Kingfisher House Auction, Service Tax DEPARTMENT