फाइल फोटो
मुंबई:
पूरे देश में नोटबंदी से हुई तकलीफें जारी हैं, लेकिन शनिवार से इन तक़लीफों के बीच टोल नाकों पर टोल वसूली का काम शुरू हो गया है. मुंबई और आसपास के इलाको में बैंक और एटीएम के बाहर नकदी निकालने के लिए लोगों की तो टोल नाकों पर गाड़ियों की लंबी कतारें बनी रहीं. भीड़भाड़ नियंत्रण के लिए हर टोल नाके पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात थे.
9 नवंबर के बाद से भुगतान में छूट के बाद रात 12 बजे से टोल प्लाजा पर टोल वसूला जाने लगा. आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद होने का ऐलान हुआ था उसके बाद राजमार्गों में टोल प्लाजा पर टोल वसूली को निलंबित कर दिया गया था, ताकि खुले पैसे और नए नोट की तंगी की वजह से लोगों को परेशानी नहीं हो. इसके बाद मुंबई के पांचों दरवाज़े यानी टोल एंट्री पर भी टोल कलेक्शन बंद हो गया था.
वाशी टोल नाके से रोज़ान गुजरने वाले अनंत शिंदे ने कहा मेरे पास 2000 का नोट था ऐसे में टोल कर्मियों ने मुझे रोक दिया. बाद में 20-20 रुपये के नोट में छुट्टा दिया इससे वक्त भी बर्बाद हो रहा है और इन नोटों को रखने में परेशानी भी हो रही है. वहीं रवि इस बात से ख़फा थे कि उनकी स्मॉर्ट कार्ड की राशि फिज़ूल हो गई और फिलहाल टोल नाके पर कार्ड से पेमेंट नहीं हो रहा.
देश भर में कई टोल नाकों का संचालन करने वाली आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ने डिजिटल भुगतान की व्यवस्था की बात कही थी, लेकिन कई नाकों पर इसकी सुस्ती से रफ्तार पर ब्रेक लग गए.
कई मुसाफिरों की मांग थी कि 30 दिसंबर तक टोल नाकों पर 500 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद नहीं होना चाहिये. मुंबई के पांच टोल नाकों पर रोज़ाना लगभग 1.97 करोड़ रुपये की टोल वसूली होती थी, ऐसे में नोटबंदी के 23 दिनों में होने वाले नुकसान की भरपाई एक सवाल है, लेकिन जानकारों का कहना है कि इस वक्त में ईंधन और वक्त की बचत के साथ प्रदूषण में भी कमी आई है.
9 नवंबर के बाद से भुगतान में छूट के बाद रात 12 बजे से टोल प्लाजा पर टोल वसूला जाने लगा. आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद होने का ऐलान हुआ था उसके बाद राजमार्गों में टोल प्लाजा पर टोल वसूली को निलंबित कर दिया गया था, ताकि खुले पैसे और नए नोट की तंगी की वजह से लोगों को परेशानी नहीं हो. इसके बाद मुंबई के पांचों दरवाज़े यानी टोल एंट्री पर भी टोल कलेक्शन बंद हो गया था.
वाशी टोल नाके से रोज़ान गुजरने वाले अनंत शिंदे ने कहा मेरे पास 2000 का नोट था ऐसे में टोल कर्मियों ने मुझे रोक दिया. बाद में 20-20 रुपये के नोट में छुट्टा दिया इससे वक्त भी बर्बाद हो रहा है और इन नोटों को रखने में परेशानी भी हो रही है. वहीं रवि इस बात से ख़फा थे कि उनकी स्मॉर्ट कार्ड की राशि फिज़ूल हो गई और फिलहाल टोल नाके पर कार्ड से पेमेंट नहीं हो रहा.
देश भर में कई टोल नाकों का संचालन करने वाली आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ने डिजिटल भुगतान की व्यवस्था की बात कही थी, लेकिन कई नाकों पर इसकी सुस्ती से रफ्तार पर ब्रेक लग गए.
कई मुसाफिरों की मांग थी कि 30 दिसंबर तक टोल नाकों पर 500 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद नहीं होना चाहिये. मुंबई के पांच टोल नाकों पर रोज़ाना लगभग 1.97 करोड़ रुपये की टोल वसूली होती थी, ऐसे में नोटबंदी के 23 दिनों में होने वाले नुकसान की भरपाई एक सवाल है, लेकिन जानकारों का कहना है कि इस वक्त में ईंधन और वक्त की बचत के साथ प्रदूषण में भी कमी आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई में टोल वसूली, वाशी टोल नाका, टोल प्लाजा में लंबी कतारें, Toll Payment, Toll Plaza Payment In Mumbai