विज्ञापन
This Article is From May 12, 2016

मुंबई : तृप्ति देसाई कड़ी सुरक्षा के बीच हाजी अली दरगाह में दुआ मांगने पहुंची

मुंबई : तृप्ति देसाई कड़ी सुरक्षा के बीच हाजी अली दरगाह में दुआ मांगने पहुंची
तृप्ति देसाई हाज़ी अली दरगाह में दुआ मांगने पहुंची
मुंबई: कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच भूमाता ब्रिगेड की  तृप्ति देसाई गुरुवार की सुबह हाजी अली दरगाह पहुंची। हालांकि वह मज़ार समेत उन जगहों पर नहीं गईं जहां जाने की हाजी अली ट्रस्ट ने इजाज़त नहीं दी है। इससे पहले 28 अप्रैल को तृप्ति देसाई ने हाजी अली दरगाह में जाने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें रोक दिया गया था। कई संगठनों ने भी इसका विरोध किया था। इसके बाद तृप्ति देसाई को वापस लौटना पड़ा था। वहीं आज दरगाह जाने पर तृप्ति देसाई ने कहा है कि उन्होंने महिलाओं के लिए दरवाज़े खोलने की दुआ मांगी है।
 

बिना बताए दरगाह में प्रवेश का ऐलान
उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले तृप्ति ने ऐलान किया था कि वह अब बिना बताए हाजी अली दरगाह में घुसने की तैयारी में हैं। तृप्ति देसाई ने पुणे में मीडिया कर्मियों से बातचीत में यह जानकारी दी थी। देसाई ने इस संदर्भ में भूमाता ब्रिगेड के मुम्बई के कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की है।

छापामार तरीके से आंदोलन कर दरगाह में दर्शन के लिए जाएंगे : तृप्ति
तृप्ति देसाई ने यह भी कहा था कि '28 अप्रैल को जब उन्होंने आंदोलन किया तो सबको बताकर किया। उम्मीद यह थी कि हमारा प्रवेश आसान हो, लेकिन परिणाम बिलकुल उलट हुआ। लोगों ने हमें नहीं जाने दिया। पुलिस ने भी सहयोग नहीं दिया। ऐसे में अब हम छापामार तरीके से आंदोलन करेंगे और दरगाह में दर्शन के लिए जाएंगे। इसकी सूचना केवल पुलिस को देंगे और किसी को नहीं।'

दरगाह में घुसने की दो बार कोशिश की
दरअसल, 'हाजी अली सब के लिए' फोरम ने 28 अप्रैल को मुम्बई की हाजी अली दरगाह में महिलाओं को प्रवेश दिलाने की मांग को लेकर धरना आंदोलन किया था। भूमाता ब्रिगेड को इस आंदोलन में शरीक होने को कहा गया था। इस आंदोलन के तहत दरगाह में प्रवेश की योजना नहीं थी। इसके बावजूद तृप्ति देसाई ने आंदोलन में शरीक होने के बजाए अलग से दरगाह में घुसने की दो बार कोशिश की। अब तृप्ति देसाई ने अपने अकेले के दम पर छापामार तरीके से दरगाह में घुसने का ऐलान किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तृप्ति देसाई, मुंबई, हाजी अली दरगाह , भूमाता ब्रिगेड, Mumbai, Trupti Desai, Haji Ali Dargah, Bhumata Brigade
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com