मुंबई: 
                                        मुंबई के चेम्बूर इलाके में राष्ट्रीय केमिकल फ़र्टिलाइज़र में मरम्मत के दौरान बॉयलर में ब्लास्ट हो गया, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई। घायलों को आरसीएफ हॉस्पिटल, चेम्बूर के इंलैक्स हॉस्पिटल, और जॉय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
शाम के 5 बजे के आसपास आरसीएफ फैक्ट्री के स्टीम जेनरेशन प्लांट में मरम्मत का काम चल रहा था, उसी दौरान बायलर नंबर 2 में अचानक ब्लास्ट हुआ, जिसमें 3 मज़दूरों की मौत हो गई और 5 जख्मी हो गये। जिन कर्मचारियों की मौत हुई उनके नाम हैं दिलीप पवार, गोविंद कुमार और महमूद नूर मोहम्मद। घायलों के नाम हैं सैय्यद सादिक, जयशंकर शर्मा, राहुल शिंदे, शशिकांत दलवी, रविन्द्र कांबले।
                                                                        
                                    
                                शाम के 5 बजे के आसपास आरसीएफ फैक्ट्री के स्टीम जेनरेशन प्लांट में मरम्मत का काम चल रहा था, उसी दौरान बायलर नंबर 2 में अचानक ब्लास्ट हुआ, जिसमें 3 मज़दूरों की मौत हो गई और 5 जख्मी हो गये। जिन कर्मचारियों की मौत हुई उनके नाम हैं दिलीप पवार, गोविंद कुमार और महमूद नूर मोहम्मद। घायलों के नाम हैं सैय्यद सादिक, जयशंकर शर्मा, राहुल शिंदे, शशिकांत दलवी, रविन्द्र कांबले।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        मुंबई, फैक्ट्री में ब्लास्ट, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स संयंत्र, आरसीएफ, बॉयलर में विस्फोट, चेंबूर, Mumbai, Boiler Blast, National Chemicals And Fertilizers, RCF, Chembur