विज्ञापन
This Article is From May 30, 2016

AIB का विवादित वीडियो : मुंबई पुलिस ने FB और यू-ट्यूब से ब्लॉक करने के लिए कहा

AIB का विवादित वीडियो : मुंबई पुलिस ने FB और यू-ट्यूब से ब्लॉक करने के लिए कहा
मुंबई: AIB के व्यंगकर्ता तन्मय भट्ट के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। भट्ट के खिलाफ भारतरत्न लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर का अपमान करने की शिकायत की गई है।

एमएनएस ने की शिकायत
महाराष्ट्र नवनिर्मान सेना (MNS) की फिल्म इकाई के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत करके तन्मय भट को गिरफ्तार करने की मांग की है। खोपकर का कहना है कि आने वाले दिनों में MNS तन्मय के शो नहीं होने देगी।

शिवसेना और बीजेपी ने भी मामला दर्ज कराया
MNS के अलावा शिवसेना और बीजेपी ने भी मामले में अपना विरोध दर्ज़ कराया है। राजनेताओं के अलावा AIB के विवादित व्यंग के खिलाफ बॉलीवुड से भी तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं। अभिनेता अनुपम खेर, रीतेश देशमुख समेत कई कलाकारों ने AIB के व्यंग पर ट्वीट कर आपत्ति जताई है। अभिनेता रज़ा मुराद ने तो यहां तक कह दिया है कि, मजाक उड़ाने वालों पर इतनी सख्त कार्रवाई हो कि, दुबारा ऐसा मजाक उड़ाने की किसी की हिम्मत न हो।

पुलिस ने कार्रवाई शुरू की
मुम्बई पुलिस ने मामले में विवादित वीडियो ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। AIB के मौजूदा मामले में पुलिस ने व्यंग की ट्रांस्क्रिप्ट बनाने का काम शुरू किया है। इसके बाद व्यंगकार का बयान दर्ज होगा। मुम्बई पुलिस के प्रवक्ता संग्रामसिंह निशाणदार ने मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने यू ट्यूब और FB (फेसबुक) को कहा है कि विवादित वीडियो को वे ब्लॉक कर दें।

इससे पहले भी AIB की टीम के खिलाफ अश्लीलता परोसने का आरोप लग चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एआईबी, विवादित वीडियो, सचिन तेंदलुकर, लता मंगेशकर, मनसे, शिवसेना, बीजेेपी, तन्मय भट्ट, AIB, Controversial Video, Sachin Tedulkar, Lata Mangeshkar, MNS, Shivsena, BJP, Mumbai Police, Tanmay Bhatt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com