विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2016

मुंबई : हवा की रफ्तार से भाग रहीं बाइकें टकराईं, एक की मौत

मुंबई : हवा की रफ्तार से भाग रहीं बाइकें टकराईं, एक की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई: मुंबई के बांद्रा रिक्लेमेशन में रात के अंधेरे में रेस लगाने वाले मोटर बाइक राइडर आपस में टकरा गए. टक्कर इतनी तेज थी कि एक मोटरसाइकिल मौके पर ही धू-धू कर जल गई. हादसे में एक बाइक सवार की  मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद एक युवक ने अपने मोबाइल में जो तस्वीर कैद की है उससे अंदाजा लगता है कि हादसा कितना भयानक था. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि सड़क के बीचोंबीच एक मोटर साइकिल आग की लपटों के बीच जल रही है और दो और मोटर साइकिलें  भी कुछ दूरी पर पड़ी हुई हैं. बाइक सवार सड़क पर गभीर रूप से जख्मी अवस्था में पड़े हैं.

बांद्रा  रिक्लेमेशन पर रात के अंधेरे में बाइक सवार अक्सर तेज रफ्तार से बाइक रेस लगाकर अपनी और दूसरों की जान भी खतरे में डालते रहते हैं. 18 दिसंबर को रात 9 बजे भी ऐसी ही एक रेस जानलेवा साबित हुई.

हादसे के बाद मौके पर पहुंची बांद्रा पुलिस ने  सभी घायलों को  बांद्रा के सरकारी भाभा अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, बाइक राइडर, बाइकों में भिड़ंत, एक की मौत, दुर्घटना, बांद्रा, Mumbai, Road Accident, One Died, Bike Rider, Bandra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com