विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

मुंबई : एमएलए हॉस्टल में विधायक को परोस दिया कॉकरोच, मामले की जांच के आदेश

मुंबई : एमएलए हॉस्टल में विधायक को परोस दिया कॉकरोच, मामले की जांच के आदेश
मुंबई में विधायक के भोजन की प्लेट में कॉकरोच।
मुंबई: मुम्बई के एमएलए हॉस्टल में विधायक को कॉकरोच परोसा गया। बीजेपी की विधायक सीमा हिरे इन दिनों महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट सत्र में शरीक होने के लिए मुम्बई के मनोरा एमएलए हॉस्टल में रुकी हैं। यहां पर गुरुवार को सुबह के नाश्ते में उन्हें कॉकरोच परोसा गया।

विधानसभा में सुनाई आपबीती
महाराष्ट्र विधानसभा में इस बात का उल्लेख करते हुए विधायक श्रीमती हिरे ने आपबीती सुनाई। बाद में NDTV इंडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि, गुरुवार को नाश्ता करने वे हॉस्टल की कैंटीन पहुंचीं। वहां उनके आर्डर पर प्लेट में इडली-सांभर दिया गया। सामने रखी प्लेट पर गौर करते ही उन्हें व्यंजन में कॉकरोच दिखा। इसकी शिकायत उन्होंने की है। वे कहती हैं कि अगर एमएलए हॉस्टल में विधायकों को परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थ की यह क्वालिटी है तो साधारण ग्राहक को क्या परोसा जाता होगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश
विधायक की शिकायत का संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एमएलए हॉस्टल की खानपान समिति के अध्यक्ष और बीजेपी विधायक योगेश सागर ने मामले की जांच कर हफ्ते भर में रिपोर्ट पेश करने का दावा NDTV इंडिया से बात करते हुए किया है।  मुम्बई में तीन एमएलए हॉस्टल हैं। इनमें कैंटीन निजी कॉन्ट्रैक्टर चलाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, विधानसभा, कॉकरोच, बीजेपी विधायक सीमा हिरे, बजट सत्र, एमएलए हॉस्टल में भोजन में कॉकरोच, जांच के आदेश, Mumbai, Cockroach In Food, MLA Hostel, Inquiry, BJP MLA Seema Hire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com