इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.
मुंबई:
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के नवी मुंबई इलाके के कोपरखैरने क्षेत्र के बोनकोड़े गांव में शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे एक चार मंजिला इमारत ढह गई. ढहने से पहले इमारत हिलने लगी थी, इसलिए वहां रहनेवाले 40 में से 32 लोग बाहर आ गए जबकि बाकी 8 लोग निकल ही रहे थे कि तभी इमारत ढह गई. हालांकि, उन्हें भी वहां से तुरंत निकाल लिया गया.
इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव का कार्य शुरू कर दिया. फायर अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव ने बताया कि हमारी टीम बचाव कार्य में जुटी है और वह इस बात की जांच कर रही है कि कहीं कोई इसमें फंसा तो नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं