विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2016

मुंबई : डॉ जाकिर नाईक को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नहीं मिल रही जगह!

मुंबई : डॉ जाकिर नाईक को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नहीं मिल रही जगह!
डॉ जाकिर नाईक (फाइल फोटो)
  • सऊदी अरब में नाईक, स्काइप के जरिए बात करना चाहते हैं पत्रकारों से
  • कोई होटल, बिजनेस सेंटर या मैरिज हॉल जगह किराये पर देने को तैयार नहीं
  • इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पुलिस पर लगा रहा दबाव डालने का आरोप
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: डॉ जाकिर नाईक को मुंबई में एक अदद जगह नहीं मिल रही जहां वे मीडिया से बात कर सकें। हालांकि वे खुद सऊदी में हैं और बताया जा रहा है कि वे स्काइप के जरिए पत्रकारों से बात करेंगे। लेकिन कोई होटल उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जगह देने को तैयार नहीं है।

छह संस्थानों ने बुकिंग के बाद मना किया
ढाका आतंकी हमले के बाद जांच के घेरे में आए डॉ जाकिर नाईक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) की तरफ से नियुक्त पीआर आरिफ मलिक का कहना है कि अब तक 4 बड़े होटल, एक बिज़नेस सेंटर और एक मैरिज हॉल ने बुकिंग देने के बाद भी मना कर दिया। आरिफ के मुताबिक वे समझ नहीं पा रहे कि ऐसा क्यों हो रहा है?

पहले पुलिस पर आरोप, फिर बात बदली
सवाल है कि क्या मुंबई  पुलिस नहीं चाहती कि डॉक्टर जाकिर नाईक मीडिया से बात करें? आईआरएफ सूत्रों ने पहले आरोप लगाया था कि होटल वाले पुलिस के दबाव में ऐसा कर रहे हैं। यह अलग बात है कि बाद में वे पुलिस वाली बात से पीछे हट गए।

इधर मुंबई पुलिस ने होटल या हॉल पर किसी तरह का दबाव डालने वाली बात से मना किया है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी अशोक दूधे ने पूछा है कि क्या किसी होटल वाले ने लिखित में ऐसा कुछ कहा है कि उन्हें पुलिस ने आईआरएफ को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जगह देने से मना किया है?

होटल देने को क्यों मना किया जा रहा?
सवाल यह भी है कि आखिर क्यों कोई होटल और हॉल बिना किसी वजह के आईआरएफ को जगह देने से मना करेगा?  वह भी तब जब वह पेशगी ले चुका हो और प्रेस में तारीख और समय की घोषणा हो चुकी हो? आरिफ मलिक के मुताबिक अग्रिपाड़ा के महफिल हॉल ने तो देर रात उस समय मना कर दिया जब आईआरएफ के लोग वहां तैयारी करने के लिए पहुंच गए थे।

होटलों के प्रबंधन ने चुप्पी साधी
एनडीटीवी ने आईआरएफ को जगह नहीं देने और देकर बाद में मना कर देने पर आईआरएफ द्वारा बताए गए होटल ताज और आईटीसी से फोन कर संपर्क किया तो दोनों की ही पीआर टीम ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। जबकि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और होटल साहिल का कहना है कि इस सम्बन्ध में उनके पास कोई औपचारिक अनुरोध नहीं आया।

डॉक्टर जाकिर के भड़काऊ बोल की निंदा
इस बीच डॉक्टर जाकिर नाईक को लेकर शहर में दो तरह की आवाजें उठने लगी हैं। बुधवार को डॉक्टर जाकिर के समर्थक और विरोधी दोनों तरफ के लोगों ने पत्रकार परिषद करके अपनी बातें रखीं। सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के पति जावेद आनंद ने "जम्हूरियत और धर्मनिरपेक्षता के लिए मुसलमान" बैनर तले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर जाकिर के भड़काऊ बोल की निंदा की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर जाकिर नाईक का पीस चैनल शांति नहीं अशांति का दूत है। वह नफरत फैला रहा है। फिरोज मिठीबोरवाला  ने तो यहां तक कहा कि जाकिर नाईक आतंक की तरफ झुकाव का पहला कदम है। क्योंकि जाकिर ने आज तक ओसामा बिन लादेन का विरोध नहीं किया। वह दक्षिण एशिया के सेक्युलर इस्लाम का ढांचा खराब कर रहा है।

डॉ जाकिर के समर्थन में पूर्व एसीपी
दूसरी तरफ मुंबई पुलिस के पूर्व एसीपी शमशेर खान पठान, जो सेवानिवृत होने के बाद अपनी खुद की अवामी विकास पार्टी बना चुके हैं, का कहना है कि डॉक्टर जाकिर तो इस्लाम का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है।

शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
उधर, साल 2014 में ही डॉक्टर जाकिर के खिलाफ प्रधानमंत्री तक को लिखित शिकायत कर चुके वकील वीरेंद्र इचलकरंजी ने इतने दिनों तक उनकी शिकायत पर कुंडली मारकर बैठने के लिए निंदा की। इचलकरंजी के मुताबिक डॉ जाकिर के आईआरएफ ने एफसीआरए कानून का भी उल्लंघन किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डॉक्टर जाकिर नाईक, मुंबई, प्रेस कॉन्‍फ्रेंस, होटल, इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन, Dr Zakir Naik, Mumbai, Press Conference, Hotel, Islamic Research Foundation, Terrorism
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com