मुंबई से सटे काशी मीरा के हाटकेश परिसर से निर्दोष युवक की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस की मानें तो रविवार 29 अगस्त को हाटकेश में रहने वाले युवकों की घोडबंदर में रहने वाले युवक के साथ बाइक की टक्कर होने की वजह से मामूली से हाथापाई हो गई थी. बाइक टक्कर के बाद पीटने वाले घोडबंदर के युवक ने अपने परिजनों और दोस्तों के साथ मिलकर घटना के बाद गुस्से में एक निर्दोष युवक की पीट-पीटकर महज इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उस युवक ने लाल टी-शर्ट पहन रखी थी.
दरअसल, जिन लड़कों ने बाइक टक्कर के बाद उसकी पिटाई की थी, उसमें से एक युवक ने भी लाल टीशर्ट पहन रखी थी. काशी मीरा पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ हत्या और राइटिंग का मामला दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं