विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2018

BMW कार सवार ने पैदल यात्रियों को मारी टक्कर, पुलिस ने आधी रात को 4 किलोमीटर दौड़ाकर पकड़ा

शनिवार की रात जब मुंबई के लोग सो रहे थे तब रे रोड पर मुंबई पुलिस एक BMW कार सवार का पीछा कर रही थी.

BMW कार सवार ने पैदल यात्रियों को मारी टक्कर, पुलिस ने आधी रात को 4 किलोमीटर दौड़ाकर पकड़ा
पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है और लोगों का बयान ले रही है.
मुंबई: शनिवार की रात जब मुंबई के लोग सो रहे थे तब रे रोड पर मुंबई पुलिस एक BMW कार सवार का पीछा कर रही थी. दरअसल, BMW कार सवार ने कुछ लोगों को टक्कर मार दी और भागने लगा. मुंबई पुलिस को इस घटना की जानकारी आधी रात को करीब 12.30 बजे मिली. इसके बाद पुलिस ने एक इंटरसेप्टर गाड़ी भेजी, जिसने BMW कार सवार का पीछा करना शुरू किया. हालांकि कार सवार भागने लगा और इस दौरान कई बार फुटपाथ पर टक्कर भी मारी. करीब 4 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद कार सवार पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें : अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की BMW ने तीन कारों को मारी टक्कर, पुलिस हिरासत में लिए गए

पुलिस के मुताबिक कुछ बाइक सवार लोग भी BMW कार सवार का पीछा कर रहे थे और उन्होंने ड्राइवर को किसी तरह पकड़ लिया. इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई भी की और पुलिस को सौंप दिया. स्थानीय लोगों ने गुस्से में BMW कार के शीशे आदि भी तोड़ डाले. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक BMW कार का ड्राइवर महमूद आलम नशे में. कार के मालिक एक दिन पहले ही दुबई के लिए निकले हैं और उन्होंने महमूद को कार सौंपी थी. पुलिस के मुताबिक  BMW कार सवार की टक्कर में जिन्हें चोट लगी, उसमें से दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों का बयान लिया जा रहा है और इसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें : दिल्ली में फिर BMW हिट एंड रन केस : जोरदार टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, छात्र पकड़ा गया 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com