विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2015

मुंबई में मोबाइल ने खाई गोली, बचाई एक बिजनेसमैन की जान

मुंबई में मोबाइल ने खाई गोली, बचाई एक बिजनेसमैन की जान
अस्पताल में भर्ती बिजनेसमैन की तस्वीर
मुंबई: मुंबई से सटे डोंबिविली के मंगलवार रात एक कारोबारी के जेब में रखी मोबाइल ने उसकी ज़िंदगी बचा ली। एक बार में हुई मामूली कहासुनी के बाद पेशे से बिल्डर आरोपी ने कमल यादव पर गोली चला दी थी, जो उनके जेब में रखे मोबाइल में लगी और कमल की जान बच गई।

गोली चलाने वाला शख्स गिरफ्तार
गोली चलाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो साथियों की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात डोंबिविली के गुरूकृपा बार में पेशे से बिल्डर जीतेन्द्र म्हात्रे और कारोबारी कमल यादव अपने साथियों के साथ बैठे थे। तभी बॉथरूम जाने के क्रम में वो म्हात्रे से टकरा गए।

इसके बाद कमल ने म्हात्रे से माफी भी मांग ली, लेकिन गुस्साए म्हात्रे ने पीड़ित को गाली देना शुरू कर दिया। बाद में जब कमल बिल चुकाकर बार से बाहर निकलने लगे तब म्हात्रे भी उनके पीछे आया और चार राउंड फायरिंग की।

हालत खतरे से बाहर...
तीन गोलियां कमल को नहीं लगीं लेकिन चौथी उनके जांघ में लगी, हालांकि जेब में रखे मोबाइल की वजह से कमल को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट के साथ हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित को डोंबिविली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत ख़तरे से बाहर है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोबाइल से बची जान, गोली, कारोबारी की जान, मुंबई, Mobile Saved Life, Gun Shot, Businessman, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com