
मुंबई से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़के ने ना सिर्फ बस के साथ तोड़फोड़ की बल्कि उसके चालक को भी जान से मारने की धमकी दी. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बस चालक पर जानलेवा हमला भी किया. घटना मुंबई के भांडुप पश्चिम के मिनिलैंड सोसायटी,टंक रोड की है. बताया जा रहा है कि जिस नाबालिग ने इस घटना को अंजाम दिया है उसपर पहले से भी कई मामले चल रहे हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी नाबालिग ने पहले बस को रोका और बाद में तलवार दिखाकर बस के चालक को धमकाया और फिर जान से मारने की नीयत से उस पर वार भी किया.

इतना ही नहीं,आरोपी ने बस की खिड़कियां तोड़ीं, जिससे करीब 70,000 रुपये का नुकसान हुआ. बेस्ट बस के चालक ज्ञानेश्वर राठोड ने भांडुप पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी पर गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, जिनमें भादंवि की धाराएं 109(1), 324(5), 351(3), 352 और सार्वजनिक मालमत्ता नुकसान अधिनियम व आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं