विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

मुंबई में प्रीति राठी की तेज़ाब फेंककर हत्या करने वाला अंकुर पंवार दोषी करार

मुंबई में प्रीति राठी की तेज़ाब फेंककर हत्या करने वाला अंकुर पंवार दोषी करार
मुंबई: मुंबई में वर्ष 2013 में भारतीय नौसेना में नर्स बनने के लिए पहुंची प्रीति राठी के चेहरे पर तेज़ाब फेंककर हत्या कर देने के मामले में उनके पड़ोसी अंकुर पंवार को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. उसकी सज़ा बुधवार को सुनाई जाएगी.

24-वर्षीय प्रीति राठी दिल्ली से अपने पिता के साथ मुंबई पहुंची थी, ताकि नेवी अस्पताल में नर्स के रूप में नौकरी शुरू कर सके. बांद्रा स्टेशन पर ही उसके कंधे पर किसी ने पीछे से छुआ, और जैसे ही वह पलटी, पीछे खड़ा शख्स उसके चेहरे पर तेज़ाब फेंककर भाग गया.

अंकुर पंवार को वारदात के लगभग एक साल बाद गिरफ्तार किया गया था. अंकुर का परिवार दिल्ली में प्रीति के पड़ोस में रहता है. पुलिस का कहना है कि अंकुर उसकी कामयाबी से जलता था, और इस बात से दुखी था कि उसके परिवारवाले उसे बेरोज़गार होने के ताने देते वक्त प्रीति की कामयाबी के बारे में कहते रहते थे. सो, बताया गया है कि वह मुंबई आया, प्रीति पर तेज़ाब फेंका, और दूसरी ट्रेन पकड़कर तुरंत ही वापस चला गया.

तेज़ाब फेंके जाने के बाद प्रीति लगभग एक महीने तक गंभीर हालत में अस्पताल में रही, लेकिन फिर तेज़ाब से हुए जख्मों की वजह से उसने दम तोड़ दिया. तेज़ाब से उसका गला और फेफड़े बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए थे.

पुलिस का कहना है कि अंकुर प्रीति का चेहरा बिगाड़ देना चाहता था, ताकि उसे कहीं भी नौकरी न मिल पाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रीति राठी, तेजाब से हमला, एसिड हमला, एसिड अटैक, प्रीति राठी की हत्या, Preeti Rathi, Acid Attack Victim, Acid Attack, Preeti Rathi Acid Attack Verdict
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com