विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य ने सैनिकों के बारे में की ऐसी टिप्पणी जिससे मच गया बवाल

महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य ने सैनिकों के बारे में की ऐसी टिप्पणी जिससे मच गया बवाल
महाराष्ट्र के विधान परिषद सदस्य प्रशांत परिचारक (फाइल फोटो)
मुंबई: भाजपा समर्थित महाराष्ट्र के विधान परिषद सदस्य प्रशांत परिचारक ने एक चुनावी रैली के दौरान विवादास्पद टिप्पणी करके विवाद उत्पन्न कर दिया है. परिचारक ने सोलापुर जिले में शनिवार को स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए आयोजित एक रैली में कहा, 'एक सैनिक को उसकी पत्नी से टेलीग्राम मिलता है कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है. जब वह खुशी में सीमा पर अपने सहयोगियों को मिठाई बांटता है, उसके सहयोगी इसका कारण पूछते हैं.' उन्होंने कहा, 'वह खुशी से बताता है कि उसकी पत्नी ने एक लड़के को जन्म दिया है...हालांकि वह पूरे वर्ष अपने घर नहीं गया है. हमें इस स्तर की राजनीति रोकनी है.'

परिचारक ने यह टिप्पणी एनसीपी नेताओं की आलोचना करते हुए की और कहा कि वे सोलापुर जिले में उजानी बांध से जलापूर्ति का श्रेय ले रहे हैं, जो इस क्षेत्र में एक संवेदनशील मुद्दा है. परिचारक का वीडियो जब वायरल हुआ तो उनकी आलोचना होने लगी.

विधान परिषद में विपक्ष के नेता एवं राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने कहा, 'परिचारक का बयान जवानों एवं उनकी पत्नियों के प्रति भाजपा की मानसिकता को दिखाता है. उन्होंने वीर जवानों का अपमान किया है और पार्टी (भाजपा) को वोट नहीं देकर उसे सजा दी जानी चाहिए.' परिचारक ने हालांकि रविवार को अपने शब्दों के चयन के लिए 'खेद' व्यक्त किया. उन्होंने एक वीडियो जारी कहा कि वह अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की 'श्रेय लेने' की मानसिकता को रेखांकित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बयान उस संदर्भ में दिया लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि इससे जवानों एवं उनकी पत्नियों की भावनाएं आहत हुई हैं. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था और मैं खेद जताता हूं. ऐसा फिर कभी नहीं होगा.' परिचारक गत वर्ष भाजपा के समर्थन से एक निर्दलीय सदस्य के तौर पर विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रशांत परिचारक, Prashant Paricharak, महाराष्ट्र विधान परिषद, Maharashtra MLC, सैनिकों पर विवादित टिप्पणी, Controversial Comment On Army
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com