विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2016

मुंबई की लोकल में 2 युवकों को नंगा कर पीटने का मामले में केस दर्ज

मुंबई की लोकल में 2 युवकों को नंगा कर पीटने का मामले में केस दर्ज
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: मुंबई जीआरपी यानी रेलवे पुलिस ने मुंबई की लोकल ट्रेन में 2 युवकों को नंगा कर पीटने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। लोकल ट्रेन में 2 युवकों को नंगा कर पीटने का एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

पहले तो पुलिस ने कहा कि उनके पास इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है लेकिन जब मीडिया का दबाव बढ़ा तो पुलिस ने दोनों पीड़ितों की खोज शुरू की। दो दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने एक पीड़ित युवक को खोज निकाला। उसने पूछताछ में बताया कि मारपीट का वाकया साल 2013 का है लेकिन उन दोनों ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई थी।

दोनों ने इतनी पिटाई के बाद भी शिकायत नहीं दर्ज कराई थी इसलिए शक है कि वो चोरी करते हुए पकड़े गए होंगे। लेकिन अब जबकि पीड़ित युवक मिल गया है तो पुलिस उसका बयान दर्ज कर पिटाई करने वाले युवक की तलाश में जुट गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई जीआरपी, रेलवे पुलिस, मुंबई लोकल ट्रेन, केस दर्ज, Mumbai Police, Railway Police, Mumbai Local, FIR Lodged
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com