मीडिया जगत के पूर्व दिग्गज पीटर मुखर्जी (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        मीडिया जगत के पूर्व दिग्गज पीटर मुखर्जी ने गुरुवार को एक निचली अदालत से कहा कि उनकी पत्नी और सह आरोपी इंद्राणी मुखर्जी उन पर आरोप लगा कर खुद को मामले से बाहर निकालने की हताशजनक कोशिश कर रही है. दरअसल, इंद्राणी ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शीना बोरा को लापता करने में एक भूमिका निभाई होगी.
सीबीआई ने भी यही रूख अख्तियार करते हुए इंद्राणी मुखर्जी की अर्जी को दुर्भावनापूर्ण और बेइमान इरादों के साथ दायर किया गया बताया. गौरतलब है कि शीना की अप्रैल 2012 में हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इंद्राणी और पीटर भी शामिल हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                सीबीआई ने भी यही रूख अख्तियार करते हुए इंद्राणी मुखर्जी की अर्जी को दुर्भावनापूर्ण और बेइमान इरादों के साथ दायर किया गया बताया. गौरतलब है कि शीना की अप्रैल 2012 में हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इंद्राणी और पीटर भी शामिल हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं