विज्ञापन
This Article is From May 04, 2016

फिल्मों की दीवानी हुई भारतीय रेल! मोटी रकम कमाकर गदगद

फिल्मों की दीवानी हुई भारतीय रेल! मोटी रकम कमाकर गदगद
फिल्म परिणीता में ट्रेन के दृश्य (फाइल फोटो)
मुंबई: भारतीय रेलों से हिन्दी फिल्मों का पुराना नाता है। कई बार ट्रेनें फिल्मों का विषय रही हैं। कई बार इन्हीं फिल्मों के जरिए रेलवे ने मोटी कमाई भी की है। इस वित्त वर्ष में भी अकेले सेंट्रल रेलवे ने फिल्मों से लगभग 82 लाख रुपये कमाए हैं।

'टाइगर' ने दिए 25 लाख
रुपहले पर्दे के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना से लेकर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी छैंया-छैंया... करते हुए ट्रेन पर थिरके हैं। टाइगर की नई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की दहाड़ पांच दिनों में ही मार दी है। रेलवे की तिजोरी को भी 25 लाख रुपये से ज्यादा की रकम दी है।

साल भर में 81 लाख रुपये से अधिक की कमाई
सदी के महानायक से लेकर प्रादेशिक फिल्मों और टीवी सीरीयल के निर्देशक भी अपनी कृति में वास्तविकता का छौंक लगाने के लिए भारतीय रेल की तरफ देख रहे हैं। सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता नरेन्द्र पाटिल ने बताया कि प्रेम रतन धन पायो, बागी, अमिताभ के टेली सीरियल से लेकर ऐश्वर्या राय की कमबैक फिल्म जज्बा के अलावा इस साल सेंट्रल रेलवे के अलग-अलग स्टेशनों पर 18 हिन्दी, प्रादेशिक भाषाओं और सीरियलों की शूटिंग हुई है। इससे रेलवे ने 81 लाख 21 हजार रुपये कमाए हैं।

इस साल 18 फिल्मों की शूटिंग
पिछले साल सेंट्रल रेलवे में 20 फिल्मों का फिल्मांकन हुआ था और इस साल 18 का हुआ। हार्बर लाइन के पनवेल रोहा रूट पर बने आप्टा स्टेशन की तरफ बागी के निर्देशक गए और तमिल फिल्मों के भी। फिल्मकारों ने स्टेशनों में अपने पसंद के क्रम में मुंबई के ऐतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को तीसरे नंबर पर रखा।

सिंगल विंडो क्लियरेंस मिलेगा
फिल्मों को रेलवे की तरफ मोड़ने के लिए रेल मंत्रालय अब सिंगल विंडो क्लियरेंस की तरफ बढ़ चुका है। नरेन्द्र पाटिल ने बताया कि एनएफडीसी, रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय के साथ बैठक हुई जिसमें तय हुआ कि अंतरराष्ट्रीय और भारतीय फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस दिया जाए। बैठक में भारतीय और क्षेत्रीय फिल्मों के लोग भी शामिल थे। उन्हें भी समझाया गया कि इजाजत मिलने में आसानी के लिए क्या प्रक्रिया होगी।

हर दिन सवा लाख की आमदनी
रेलवे फिलहाल हर दिन की शूटिंग के लगभग सवा लाख रुपये वसूलती है। हाल में इन दरों में कोई बदलाव नहीं होगा। बगैर मुसाफिरों को तंग किए रेलवे स्टेशनों पर और फिल्मों की शूटिंग को खींच लाने की कोशिश चल रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय रेलवे, फिल्मों की शूटिंग, रेलवे की कमाई, मुंबई, सेंट्रल रेलवे, Indian Rail, Film Shooting, Railway Earnings, Mumbai, Central Railway
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com