विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2025

अनिल मिश्रा और उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर, दादा साहब फाल्के पुरस्कार बेचने का आरोप

बीजेपी के चित्रपट आघाडी संघटन के महाराष्ट्र अध्यक्ष समीर दीक्षित के बयान के आधार दर्ज किया गया है. समीर ने अपने बयान में दावा किया है कि उनके कार्यालय को जानकारी मिली कि 19 और 20 फरवरी के दिन बांद्रा के पांच सितारा होटल में दादा साहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है और यह आयोजन इंटरनेशनल टूरिजम फेस्टिवल प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से किया जाने वाला है. 

अनिल मिश्रा और उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर, दादा साहब फाल्के पुरस्कार बेचने का आरोप
मुंबई:

मुंबई की बांद्रा पुलिस ने बांद्रा इलाके में स्थित एक पांच सितारा होटल में आयोजित होने वाले दादा साहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड के आयोजकों के खिलाफ कथित रूप से सरकार से ठगी करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसरा  इस मामले में 'इंटरनेशनल टूरिजम प्राइवेट लिमिटेड' के संचालक अनिल मिश्रा और उनके बेटे अभिषेक मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ BNS की धारा 318(4), 319(2) के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपों की जांच शुरू कर दी है.

बीजेपी के चित्रपट आघाडी संघटन के महाराष्ट्र अध्यक्ष समीर दीक्षित के बयान के आधार दर्ज किया गया है. समीर ने अपने बयान में दावा किया है कि उनके कार्यालय को जानकारी मिली कि 19 और 20 फरवरी के दिन बांद्रा के पांच सितारा होटल में दादा साहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है और यह आयोजन इंटरनेशनल टूरिजम फेस्टिवल प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से किया जाने वाला है. 

समीर ने आगे बताया कि जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि यह इस कंपनी के संचालक अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी हैं. आरोप यह भी है कि इंटरनेट के जरिए अनिल मिश्रा ने इस कार्यक्रम का प्रमोशन किया है. अनिल ने अपनी वेबसाइट पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा दी गई शुभेक्षा के पत्र अपलोड किए है और ऐसा दिखाने की कोशिश की गई कि यह कार्यक्रम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में दिये जाने वाले पुरस्कार 'दादा साहेब फालके अवार्ड' कार्यक्रम का हिस्सा है. 

समीर ने पुलिस को दिए बयान में यह भी दावा किया कि अनिल मिश्रा ने व्हाट्सएप द्वारा और कॉल कर लोगों को यह बताया की यह कार्यक्रम केंद्र सरकार का कार्यक्रम है और ऐसा बताकर 12 बड़ी कंपनियों से स्पोंसरशिप भी ली. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र राज्य के टूरिज़म डिपार्टमेंट से भी स्पोंसरशिप ली. 

समीर ने यह भी दावा किया कि अनिल ने लोगों को बताया कि इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री मौजूद रहेंगे और टिकट सेलिंग वेबसाइट पर ढाई लाख रुपये तक प्रति कपल टिकट बेच रहा है. पुलिस सूत्रो के अनुसार समीर के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है और उस बयान में जो दावे किए गए है उनकी जांच कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com