पाकिस्तानी जेल में बंद हामिद अंसारी
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        पाकिस्तान की जेल में बंद हामिद अंसारी की मां फौज़िया दिल्ली पहुंच गई हैं. उन्हें अपने बेटे की रिहाई के लिए भारत सरकार से भरसक कोशिश की उम्मीद है.
हामिद को पाकिस्तान में गैर-कानूनी रूप से घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हामिद अपनी ऑनलाइन दोस्त से मिलने के लिए अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान पहुंचा था. इस बीच हामिद पर जेल में जानलेवा हमला भी हुआ और इलाज की कोई सुविधा उसे उपलब्ध नहीं कराई गई.
हामिद की मां, फौज़िया, जो कि मुंबई के एक स्कूल में टीचर है, अपने बेटे की रिहाई के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं. बुधवार को उन्होंने इस बाबत मुलाक़ात के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दफ़्तर का रुख किया. लेकिन, संसद सत्र के जारी रहने और पहले से तय व्यस्तताओं के चलते ये मुलाक़ात फिलहाल संभव हो न सकी है. इस बीच अन्य सांसदों से फौज़िया मिलकर अपना दुःख बयान करेंगी.
वैसे, हामिद पर हमले की सूचना मिलते ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान स्थित भारत के उच्चायुक्त को मामले में दखल देकर जरूरी इलाज मुहैया कराने के निर्देश पहले ही दिए हैं. पाकिस्तानी सेना की पुलिस ने हामिद को नकली पाकिस्तानी पहचान पत्र रखने के मामले में 3 साल की सजा सुनाई है.
                                                                        
                                    
                                हामिद को पाकिस्तान में गैर-कानूनी रूप से घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हामिद अपनी ऑनलाइन दोस्त से मिलने के लिए अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान पहुंचा था. इस बीच हामिद पर जेल में जानलेवा हमला भी हुआ और इलाज की कोई सुविधा उसे उपलब्ध नहीं कराई गई.
हामिद की मां, फौज़िया, जो कि मुंबई के एक स्कूल में टीचर है, अपने बेटे की रिहाई के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं. बुधवार को उन्होंने इस बाबत मुलाक़ात के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दफ़्तर का रुख किया. लेकिन, संसद सत्र के जारी रहने और पहले से तय व्यस्तताओं के चलते ये मुलाक़ात फिलहाल संभव हो न सकी है. इस बीच अन्य सांसदों से फौज़िया मिलकर अपना दुःख बयान करेंगी.
वैसे, हामिद पर हमले की सूचना मिलते ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान स्थित भारत के उच्चायुक्त को मामले में दखल देकर जरूरी इलाज मुहैया कराने के निर्देश पहले ही दिए हैं. पाकिस्तानी सेना की पुलिस ने हामिद को नकली पाकिस्तानी पहचान पत्र रखने के मामले में 3 साल की सजा सुनाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        हामिद अंसारी, फौजिया, पाकिस्तान जेल, भारत, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, Hamid Ansari, Fauzia, Pakistani Jail, India, Sushma Swaraj