 
                                            जाकिर नाइक का फाइल चित्र
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस्लामिक धर्म उपदेशक जाकिर नाइक और उनके गैर सरकारी संगठन 'इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन' (आईआरएफ) के खिलाफ काले धन को सफेद करने के संदेह में मामला दर्ज करवाया है.
निदेशालय ने धनशोधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी नाइक और आईआरएफ के खिलाफ अवैध गतिविधि अधिनियम के तहत दो महीने पहले शिकायत कर चुका है. एनआईए की रिपोर्ट के आधार पर ही ईडी ने मामला दर्ज किया है.
पिछले महीने एनआईए ने नाइक के खिलाफ अवैध गतिविधि अधिनियम के तहत धार्मिक और नस्लीय आधार पर विभिन्न पंथों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था और उनके दर्जनो कार्यालयों, आवास, उनके टेलीविजन पीस टीवी के कार्यालय और अन्य जगहों पर छापे भी डाले थे. इसके अलावा उनके गैर सरकारी संगठन आईआरएफ का एक बैंक खाता भी बंद कर दिया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                निदेशालय ने धनशोधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी नाइक और आईआरएफ के खिलाफ अवैध गतिविधि अधिनियम के तहत दो महीने पहले शिकायत कर चुका है. एनआईए की रिपोर्ट के आधार पर ही ईडी ने मामला दर्ज किया है.
पिछले महीने एनआईए ने नाइक के खिलाफ अवैध गतिविधि अधिनियम के तहत धार्मिक और नस्लीय आधार पर विभिन्न पंथों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था और उनके दर्जनो कार्यालयों, आवास, उनके टेलीविजन पीस टीवी के कार्यालय और अन्य जगहों पर छापे भी डाले थे. इसके अलावा उनके गैर सरकारी संगठन आईआरएफ का एक बैंक खाता भी बंद कर दिया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        Money Laundering, Zakir Naik, प्रवर्तन निदेशालय, इस्लामिक धर्म उपदेशक, जाकिर नाइक, इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन, मुंबई
                            
                        