विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2016

ढाका में आतंकी हमले के बाद मुंबई में हाई अलर्ट, कई स्थानों पर नाकाबंदी

ढाका में आतंकी हमले के बाद मुंबई में हाई अलर्ट, कई स्थानों पर नाकाबंदी
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकी संगठन आईएसआईएस के हमले के बाद मुंबई में भी हाई अलर्ट रखा गया है। पुलिस और एटीएस की टीमें मुंबई के होटलों और लॉजों में तलाशी ले रही हैं। कई जगहों पर नाकाबंदी करके जांच की जा रही है।

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता अशोक दुधे ने कहा कि मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। उन्होंने बताया कि 'हमने वरिष्ठ पुलिस अफसरों को तैनात किया है। हम सारे एहतियाती कदम उठा रहे हैं। हम हर हालात से निपटने के लिए तैयार हैं।'

एयरपोर्ट पर तगड़ी सुरक्षा
गौरतलब है कि इंस्ताबुल में हुए हमले के बाद से मुंबई एयरपोर्ट पर भी सतर्कता बरती जा रही है। एयरपोर्ट और उसके बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ते को भी सतर्क किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश आतंकी हमला, ढाका, मुंबई में हाई अलर्ट, आईएसआईएस, Mumbai, High Alert, Dhaka, Terrorist Attack, ISIS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com