विज्ञापन
This Article is From May 11, 2016

मुंबई का एक अस्पताल बना डांस फ्लोर, कुछ मरीजों को बिना इलाज के भेजा वापस

मुंबई का एक अस्पताल बना डांस फ्लोर, कुछ मरीजों को बिना इलाज के भेजा वापस
अस्पताल में डांस का यह चित्र वीडियो से लिया गया है...
मुंबई: मुंबई के एक अस्पताल में डांस पार्टी आयोजित करने का आरोप लगा है। अस्पताल बीएमसी का है और आरोप है कि अस्पताल की ओपीडी में 1 फ़रवरी को नाच-गाने का आयोजन किया गया था।

मामला चेंबूर में दीवालीबेन मेहता अस्पताल का है जिसे मां अस्पताल के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 800 के करीब मरीजों को देखा जाता है, लेकिन उस दिन सिर्फ 377 मरीजों की ही जांच की गई। बाकी को दूसरे दिन आने के लिए कहकर वापस भेज दिया गया।

शिकायतकर्ता ने सबूत के तौर पर अस्पताल में नाच-गाने का वीडियो भी दिया है। विडीयो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे फ़िल्मी गानों पर नाच-गाना चल रहा है।

जांच जारी
अस्पताल के सीएमओ डॉ. विक्रांत तिकोने ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन अस्पताल में प्रतिवर्ष हल्दी कुंकु समारोह आयोजित किया जाता है। उस दिन भी ओपीडी ख़त्म होने के बाद ये समारोह आयोजित किया गया था और समारोह में हिस्सा लेने वाले अस्पतालकर्मी और उनके परिवार वाले ही थे। डॉ. तिकोने ने किसी मरीज को वापस भेजे जाने से मना किया और  गाने की आवाज भी कम होने का दावा किया। बीएमसी अस्पताल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीवालीबेन मेहता अस्पताल, चेंबूर, अस्पताल में डांस फ्लोर, अस्पताल में नाच-गाना, मुंबई, डांस पार्टी, Diwaliben Mohanlal Metha Hospital, Diwaliben Metha Hospital, Chembur, Dance Floor In Hospital, Dance Party In Hospital, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com