विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2017

मुंबई : जस्टिस लोया की मौत की जानकारी देने के लिए सड़क पर उतरे लोग

चर्चगेट स्टेशन के बाहर पोस्टर लेकर खड़े अशोक पाई आने जाने वाले लोगों को इस मैगजीन में छपे रिपोर्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं और इससे जुड़े पर्चे बांट रहे हैं.

मुंबई : जस्टिस लोया की मौत की जानकारी देने के लिए सड़क पर उतरे लोग
अशोक पाई के साथ हर रोज लोग जुड़ते दिख रहे हैं
मुंबई: अंग्रेजी मैगजीन 'द कैरवां' ने पिछले दिनों सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस लोया की मौत को लेकर उनके परिवारवालों के संदेह पर एक खबर छापी थी, लेकिन इसे ज्यादातर अखबारों और चैनलों ने नहीं दिखाया. अब मुंबई में कुछ लोगों ने इस मामले की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है. मुंबई के चर्चगेट स्टेशन के बाहर पोस्टर लेकर खड़े अशोक पाई आने जाने वाले लोगों को इस मैगजीन में छपे रिपोर्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं और इससे जुड़े हुए पर्चे भी बांट रहे हैं.  

यह भी पढ़ें : सीबीआई जज की मौत के सवालों पर चुप्पी जारी

एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए अशोक पाई ने कहा, 'द कैरेवां' में छपी रिपोर्ट बहुत ही डरावनी है, लेकिन मैंने देखा कि लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. बेहद कम अखबार या समाचार चैनल इस मामले के बारे में बात कर रहे हैं. इसलिए मैंने यह जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया कि मैं हर रोज अलग-अलग ठिकानों पर जाकर लोगों को इस मामले की जानकारी दूंगा. अगर इस देश में सीबीआई का एक जज सुरक्षित नहीं है, तो कोई भी सुरक्षित नहीं है.'

VIDEO : जज लोया की मौत से उठे सवाल
अशोक पाई के साथ हर रोज लोग जुड़ते दिख रहे हैं. पाई का कहना है कि इस देश में हर एक आदमी को इस मामले की जानकारी होनी चाहिए और अगर इस मामले में परिवारवालों को संदेह है तो इसकी जांच भी कराई जानी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com