विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2016

मुंबई के अंधेरी में व्यापारी की सरेआम हत्या, दो आरोपी गिरफ्त में

मुंबई के अंधेरी में व्यापारी की सरेआम हत्या, दो आरोपी गिरफ्त में
मुंबई: मुंबई के अंधेरी इलाके में बुधवार की शाम एक व्यापारी की सरे आम चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की पूरी तस्वीर मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है।

मृत शख्स का नाम रामू धोत्रे है, जो एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी है। जिस वक्त यह हमला हुआ रामू धोत्रे के भाई उन्हें बचाने के लिए बीच में आए उनके भाई पर भी हमला कर दिया। हमले के तुरंत बाद घायल अवस्था में रामू धोत्रे और उनके भाई को अंधेरी स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही रामू की मौत हो गई।

हमला करने आए तीन आरोपियों में से दो को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को इस पूरे मामले में अब तलाश है तीसरे आरोपी की, जिसकी पहचान सीसीटीवी की मदद से की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, व्यापारी की हत्या, सीसीटीवी में कैद, कैमरे में कैद, Businessman Killed In Mumbai, Mumbai, CCTV
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com