
भारतीय जनता पार्टी के नेता व अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को BMC ने शो कॉज नोटिस जारी किया है. बताया जा रहा है कि उन्हें यह नोटिस मुंबई के मलाड स्थित एरंगल गांव में कथिर रूप से किए गए अवैध निर्माण को लेकर दिया गया है. BMC ने ये नोटिस 10 मई को जारी किया है. इस नोटिस में BMC ने मुंबई महानगरपालिका अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अवैध निर्माण का हवाला दिया गया है.
बीएमसी का आरोप है कि बिना अनुमति के ग्राउंड-प्लस-मेज़नाइन फ्लोर वाले दो स्ट्रक्चर, एक ग्राउंड फ्लोर का ढांचा और तीन अस्थायी 10x10 की यूनिट्स बनाई गई हैं. इन यूनिट्स में ईंट, लकड़ी की पट्टियां, कांच की दीवारें और एसी शीट्स की छतें इस्तेमाल की गई हैं, जो नियमों का उल्लंघन है.
BMC ने चेतावनी दी है कि अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो धारा 475A के तहत कानूनी कार्रवाई और ढांचा तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी. BMC से मिले नोटिस पर मिथुन चक्रवर्ती ने प्रतिक्रिया दी है कि मेरे पास कोई अवैध निर्माण नहीं है. कई लोगों को नोटिस भेजे गए हैं और हम अपना जवाब भेज रहे हैं.
उठाए जा रहे हैं सवाल
सामाजिक कार्यकर्ता नदीम शेख ने सवाल उठाया है कि जब हाल ही में 24 अवैध ढांचों को तोड़ा गया, तो उस दौरान मिथुन चक्रवर्ती के ऊपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई थी. बीएमसी का कहना है कि मई के अंत तक एरंगल और आसपास के इलाकों में कुल 101 अवैध संरचनाएं ध्वस्त की जाएंगी.आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब मिथुन चक्रवर्ती को इस तरह का नोटिस मिला है. साल 2011 में भी बीएमसी ने उनके खिलाफ ऐसा ही नोटिस जारी किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं