विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2017

बीजेपी ने किया शिवसेना की नाक में दम, अब मेयर पद को लेकर आमना-सामना

बीजेपी ने किया शिवसेना की नाक में दम, अब मेयर पद को लेकर आमना-सामना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की फाइल तस्वीर
मुंबई: एशिया की सबसे अमीर महानगर पालिका मुंबई के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने शिवसेना की नाक में दम कर दिया. बीजेपी ने मुंबई में अबतक के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन में सीटों के मामले में शिवसेना से लगभग बराबरी कर ली. अंतिम आंकड़ों में शिवसेना, बीजेपी से दो सीट ज्यादा पाकर BMC में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. 227 सीटों के सदन में शिवसेना को 84 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी को 82. बीजेपी का यह प्रदर्शन पिछली बार के मुकाबले 50 सीट ज्यादा है. इतना ही नहीं बीजेपी ने सफलता का प्रतिशत शिवसेना के मुक़ाबले ज्यादा बनाए रखा. शिवसेना ने 227 सीटें लड़कर 84 सीटें जीती, जबकि बीजेपी ने 205 सीटों पर लड़कर 82 पर अपना परचम लहराया.

गुरुवार को रुझान में शिवसेना को मिली बढ़त दोपहर के बाद बुरी तरह फिसली. जबकि, बीजेपी ने अपनी गति को बरकरार रखते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया. वैसे इस बात का असर दोनों पार्टियों के दफ्तर के बाहर बहुत साफ़ नज़र आया. जीत की तरफ़ बढ़ता देख शिवसेना भवन के बाहर शिवसैनिकों ने जोरदार नारेबाज़ी की और पटाखे छोड़े. लेकिन, जैसे ही रुझान बदला शिवसेना भवन के बाहर की खुशियां नदारद थीं और मुंबई बीजेपी मुख्यालय के बाहर ढोल नगाड़े बज रहे थे.

शिवसेना नेता संजय राउत ने रुझान के आधार पर NDTV इंडिया से बात करते हुए बीजेपी को विपक्ष में बैठने की सलाह दी और कहा कि शिवसेना ही मुंबई की किंग है. मुंबई बीजेपी मुख्यालय में जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दो टूक कहा कि, वे अपने आप को मुंबई का किंग नहीं, सेवक मानते हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि, नतीजों से मिली जिम्मेदारी के काबिल बनने का वे प्रयास करेंगे.

नतीजों के दौरान घर पर बैठे हुए शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मीडिया के सवालों का सामना करने के लिए देर शाम हिम्मत जुटाई. लेकिन, तब भी वे ये कहने से नहीं चूके की बीजेपी ने सत्ता, संपत्ति और साधन का इस्तेमाल कर जीत हासिल की है.

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार की रणनीति के तहत लड़े गए BMC चुनाव के नतीजे आने के बाद अब पार्टी मुंबई का मेयर पद अपने पास लाने की तिकड़म में जुट गई है. शेलार का कहना है कि बीजेपी ने इसके लिए निर्दलीयों के साथ संपर्क स्थापित कर लिया है और अपने 82 पार्षदों के अलावा 3 निर्दलीयों का समर्थन उन्हें मिल चुका है. अगर यह सच माने तो बीजेपी और शिवसेना के पास निर्दलीयों के भरोसे एकसमान 85 पार्षदों का समर्थन आ चुका है. अगले महीने 8 मार्च से पहले BMC का मेयर चुना जाना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएमसी चुनाव परिणाम 2017, BMC Polls Results 2017, शिवसेना, Shiv Sena, उद्धव ठाकरे, Uddhav Thackeray, देवेंद्र फडणवीस, Devendra Fadnavis, भाजपा, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com