 
                                            
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 10 ने मिठाई के डिब्बे में रखे 9 किलो सोने के बिस्किट को ज़ब्त किया है. जिसकी क़ीमत तकरीबन ढाई करोड़ है. इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि ये लोग बंद हुए 1000 और 500 रुपये के नोट के बदले ज्यादा दाम में सोने को बेचने आए थे.
क्राइम ब्रांच को अपने सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सोने के बदले नोट बदलने कुछ लोग आ रहे हैं, तभी उन्होंने मुंबई के अंधेरी इलाके में ट्रैप लगाकर इन लोगों को पकड़ा. डीसीपी शशिकांत साटव ने बताया, 'हमें जानकारी मिली थी कि कुछ लोग 25 फीसदी प्रीमियम पर बंद नोट के बदले सोना बेचने आ रहे हैं. इसलिये हमने तलाशी शुरू की तो हमें गाड़ी में 9 किलो सोना मिला.' 
इस मामले में निशान और मर्सिडीज़ की दो महंगी कारों को भी ज़ब्त किया गया है, जिसमें नोट और सोने की अदला-बदली होने का आरोप है. इस मामले में क्राइम ब्रांच के साथ इनकम टैक्स विभाग की भी टीम जुटी है, ताकि पता लगाया जा सके सोना कहां से आया और कहां इसकी डिलिवरी होनी थी. शुरुआती जांच में आरोपी खुद को सोना का कारोबारी बता रहे हैं, जो सोने के बिस्किट मिले हैं उस पर स्विट्ज़रलैंड और दूसरे देशों के मार्क हैं.
(ताहिर बेग़ के इनपुट के साथ)
                                                                        
                                    
                                क्राइम ब्रांच को अपने सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सोने के बदले नोट बदलने कुछ लोग आ रहे हैं, तभी उन्होंने मुंबई के अंधेरी इलाके में ट्रैप लगाकर इन लोगों को पकड़ा. डीसीपी शशिकांत साटव ने बताया, 'हमें जानकारी मिली थी कि कुछ लोग 25 फीसदी प्रीमियम पर बंद नोट के बदले सोना बेचने आ रहे हैं. इसलिये हमने तलाशी शुरू की तो हमें गाड़ी में 9 किलो सोना मिला.'

इस मामले में निशान और मर्सिडीज़ की दो महंगी कारों को भी ज़ब्त किया गया है, जिसमें नोट और सोने की अदला-बदली होने का आरोप है. इस मामले में क्राइम ब्रांच के साथ इनकम टैक्स विभाग की भी टीम जुटी है, ताकि पता लगाया जा सके सोना कहां से आया और कहां इसकी डिलिवरी होनी थी. शुरुआती जांच में आरोपी खुद को सोना का कारोबारी बता रहे हैं, जो सोने के बिस्किट मिले हैं उस पर स्विट्ज़रलैंड और दूसरे देशों के मार्क हैं.
(ताहिर बेग़ के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        मुंबई पुलिस, क्राइम ब्रांच, मिठाई के डिब्बे में सोना, 7 लोग गिरफ्तार, Mumbai Police, Mumbai  Crime Branch, 7 Arrested
                            
                        