विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2016

कोंकण के समुद्र तट पर 47 फुट लंबी ब्लू व्हेल को बचाया गया, वापस गहरे पानी में पहुंचाया

कोंकण के समुद्र तट पर 47 फुट लंबी ब्लू व्हेल को बचाया गया, वापस गहरे पानी में पहुंचाया
रत्नागिरी जिले के जैतापुर बिजली संयत्र के नजदीक व्हेल बहकर कम गहरे पानी में आ गई थी.
  • ब्लू व्हेल को बचाने का काम रविवार को पूरा हुआ
  • बचाव अभियान 6 घंटे चला, उसे गहरे पानी में डाल दिया गया
  • इस क्षेत्र में ब्लू व्हेल को सफलतापूर्वक बचाने का यह दूसरा मामला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: महाराष्ट्र के तटीय कोंकण क्षेत्र में समुद्र तट से 47 फुट लंबी एक ब्लू व्हेल को बचाया गया और उसे सफलतापूर्वक गहरे पानी में वापस डाल दिया गया. रत्नागिरी जिले के जैतापुर बिजली संयत्र के नजदीक व्हेल बहकर कम गहरे पानी में आ गई थी.

मैन्ग्रोव कंजर्वेटिव सेल के मुख्य संरक्षक एन वासुदेवन ने कहा, 'यह दुर्बल लग रही थी और ऐसा लगता है यह कुछ दिन पहले बहकर यहां गई होगी. चूंकि यह सुनसान जगह है और इसे शनिवार को यहां देखा गया और फिर स्थानीय लोगों ने हमें सूचित किया.'

उस दिन सूचना देर शाम को मिली थी इसलिए व्हेल का बचाने का कार्य रविवार को पूरा हुआ. बचाव अभियान छह घंटों तक चला और व्हेल को समुद्र के गहरे पानी में डाल दिया गया. उन्होंने बताया कि यह उसी क्षेत्र में ब्लू व्हेल को सफलतापूर्वक बचाने का दूसरा मामला है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्हेल, कोंकण समुद्रतट, महाराष्ट्र, मुंबई, ब्लू व्हेल को बचाया, Whale, Blue Whale, Konkan Coast, Mumbai, Maharashtra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com