विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2016

मुंबई के जुहू बीच पर तैरने गए दो युवकों के डूबने की आशंका, तीन बचा लिए गए

मुंबई के जुहू बीच पर तैरने गए दो युवकों के डूबने की आशंका, तीन बचा लिए गए
मुंबई के जुहू बीच का फाइल फोटो
मुंबई: मुंबई के जुहू बीच पर तैरने के लिए गए दो युवकों के समुद्र में डूब जाने की आशंका है जबकि उनके तीन साथियों को बचा लिया गया। सांताक्रूज थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जुहू कोलियावाडा इलाके से पांच मित्र तैरने के लिए दिन में करीब साढ़े बारह बजे प्रसिद्ध जुहू बीच पर गए थे।

 मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रभात रहानगडाले ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात लाइफगार्ड और अग्निशमन के कर्मियों ने उन्हें समुद्र में न जाने के लिए चेतावनी भी दी थी। लेकिन ये युवक मुख्य बीच से दूर कहीं और गए तथा वहां से समुद्र में चले गए। शीघ्र ही वे डूबने लगे। रहानगडाले ने बताया कि उनमें से तीन को लाइफगार्डों और अग्निशमन कर्मियों ने बचा लिया जबकि बाकी दो का पता नहीं चला है। पुलिस के अनुसार जिन दो के डूब जाने की आशंका है उनकी पहचान राजेंद्र चौधरी (20) और समीर शेख (18) के रूप में हुई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जुहू बीच, मुंबई, दो युवक डूबे, Juhu Beach, Mumbai, Two Youth Drowned
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com