विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2017

19 फीसदी बीएमसी पार्षदों के खिलाफ क्रिमिनल केस, सबसे ज्‍यादा दागी शिवसेना से : रिपोर्ट

19 फीसदी बीएमसी पार्षदों के खिलाफ क्रिमिनल केस, सबसे ज्‍यादा दागी शिवसेना से : रिपोर्ट
करीब 19 प्रतिशत नवनिर्वाचित पाषर्दों के खिलाफ हत्या के प्रयास एवं रेप जैसे अपराध समेत आपराधिक मामले हैं. (फाइल फोटो)
मुंबई: हाल में सम्पन्न हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों में जीत दर्ज करने वाले कम से कम 43 विजेता आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं.

गैर सरकारी संगठनों- एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स  (एडीआर) और महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट में यह बात सामने आई. दोनों एनजीओ ने हालिया सम्पन्न बीएमसी चुनावों में कुल 227 में से 225 विजेता उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया. विश्लेषण के अनुसार, करीब 19 प्रतिशत नवनिर्वाचित पाषर्दों के खिलाफ हत्या के प्रयास एवं बलात्कार जैसे अपराध समेत आपराधिक मामले हैं.

महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच के राज्य-समन्वयक शरद कुमार ने कहा, 'जब तक लोग बड़ी संख्या में मतदान करने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे, तब तक राजनीतिक पार्टियां धनी और बाहुबली उम्मीदवारों का चयन करेंगी'. दोनों एनजीओ की रिपोर्ट के अनुसार, वार्ड नं. 115 से जीतने वाले शिवसेना के उमेश सुभाष माने ने हलफनामे में अपने खिलाफ हत्या के प्रयास (भारतीय दंड संहिता की धारा 307) से संबंधित एक मामले की घोषणा की है.

रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा तीन विजेताओं के खिलाफ बलात्कार (आईपीसी की धारा 376) और महिला की गरिमा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से हमला या आपराधिक बल (आईपीसी की धारा 354) के मामले हैं.

225 विजेताओं में जिन उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया है, उनमें शिवसेना से 22, भाजपा से 11, मनसे से तीन, कांग्रेस से दो और राकांपा, सपा एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) से एक-एक तथा दो निर्दलीय उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं.

एनजीओ ने एक बयान में कहा कि बहरहाल, रिपोर्ट के दौरान दो उम्मीदवारों की जानकारी उपलब्ध नहीं रहने के कारण कुल 227 में से दो हलफनामों का विश्लेषण नहीं किया जा सका.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बृहन्मुंबई महानगरपालिका, बीएमसी चुनाव 2017, शिवसेना, भाजपा, महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच, मनसे, कांग्रेस, क्रिमिनल केस, BMC, BMC Election 2017, Shiv Sena, BJP, Maharashtra Election Watch, MNS, Congress, Criminal Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com