विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2018

मध्य प्रदेशः मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा बवाल, भीड़ ने गाड़ियों में लगाई आग, लाठीचार्ज

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच जबलपुर में बवाल की खबर सामने आई है. यहां महाकाली की प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ.

मध्य प्रदेशः मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा बवाल, भीड़ ने गाड़ियों में लगाई आग, लाठीचार्ज
मध्य प्रदेश के जबलपुर में महाकाली की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा बवाल. भीड़ ने गाड़ियों में लगाई आग.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच जबलपुर में बवाल की खबर सामने आई है. यहां महाकाली की प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ.ग्वारीघाट में समिति सदस्यों और पुलिस में विवाद हुआ. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाने की कोशिश की. जिससे समिति के सदस्यों का गुस्सा भड़क उठा और पथराव कर गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियो में आग लगा दी.

यह भी पढ़ें-गुंडों का कोई मानवाधिकार नहीं : शिवराज सिंह चौहान

दरअसल नर्मदा के मुख्य तट ग्वारीघाट में महाकाली की प्रतिमा विसर्जन पर समिति सदस्य और श्रद्धालु अड़े रहे, जबकि प्रशासन का कहना था कि मूर्तियों के लिए विशेष तौर पर जो कुंड बनाया गया है, विसर्जन उसी में किया जाए. मगर समिति के सदस्यों ने विसर्जन से इंकार कर दिया. इसको लेकर पुलिस से झड़प हुई. आखिरकार हालात बिगड़ गए. पथराव और लाठीचार्ज के बाद ग्वारीघाट का इलाका छावनी में तब्दील हो उठा. बता दें कि जबलपुर की महारानी के नाम से चर्चित महाकाली की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ग्वारीघाट लेकर पहुंचे थे सैकड़ों श्रद्धालु. 

वीडियो-मध्य प्रदेश चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने लिया जादूगरों का सहारा

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com