मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहीं उमा भारती ने जहां विकास दुबे के मारे जाने पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को बधाई है. वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी कहीं न कहीं सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने कहा तीन ट्वीट कर इस मामले में अपनी बात रखी है. उमा भारती ने कहा कि देवेंद्र मिश्र जैसे ईमानदार डीएसपी एवं उनके साथ 8 पुलिस अधिकारी एवं सिपाहियों की निर्मम हत्या करने वाले राक्षस विकास दुबे को मार गिराने के लिए यूपी पुलिस को बधाई, जय हो. अभी भी उसने भाग निकलने की चेष्टा की किंतु वह मार गिराया गया. इसके बाद उन्होंने तीन सवाल भी उठाए और कहा, 'अब तीन बातें रहस्य की परत में हैं-(1) वह उज्जैन तक कैसे पहुंचा? (2) वह महाकाल परिसर में कितनी देर रहा? (3) उसका चेहरा टीवी पर इतना दिखा कि उसे कोई भी पहचान लेता तो उसको पहचाने जाने में इतना समय कैसे लगा?
2. अब तीन बातें रहस्य की परत में हैं-(1) वह उज्जैन तक कैसे पहुंचा? (2) वह महाकाल परिसर में कितनी देर रहा? (3) उसका चेहरा टीवी पर इतना दिखा कि उसे कोई भी पहचान लेता तो उसको पहचाने जाने में इतना समय कैसे लगा?
— Uma Bharti (@umasribharti) July 10, 2020
उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा, 'मैं सीएम शिवराज सिंह चौहान जी से और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी से इस विषय पर बात अवश्य करूंगी. किंतु यह सच्चाई तो सामने आ गई कि भगवान महाकाल ने देवेंद्र मिश्र जैसे ईमानदार पुलिस अधिकारी के हत्यारे का संहार कर दिया'. विकास दुबे के एनकाउंटर पर जहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और बीएसपी नेता मायावती तो सवाल उठा रही हैं, वहीं उमा भारती का भी इसमें कूदना बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. वैसे भी ये एनकाउंटर सवालों के घेरे में हैं और पुलिस की थ्योरी पर लगाता सवाल उठ रहे हैं.
हालांकि उमा भारती का बयान उनकी नाराजगी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हाल ही में उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट में गठन को लेकर अपनी रोष जाहिर किया था और कहा था कि वह इस पर पार्टी से बात करेंगी. बताया जा रहा है कि कैबिनेट में उनके समर्थकों को जगह नहीं दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं