विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2019

छेड़छाड़ और बदनाम कर देने की धमकी से परेशान लड़की ने खुद को आग लगाई

जब पुलिस लड़की का उपचार कराने के लिए उसे लेकर अस्पताल पहुंची तो चकित रह गई, वहां आरोपी भी अपना इलाज करा रहा था

छेड़छाड़ और बदनाम कर देने की धमकी से परेशान लड़की ने खुद को आग लगाई
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आरोपी युवक कई दिनों से पीड़ित के साथ छेड़छाड़ कर रहा था
कोचिंग और शहर में बदनाम कर देने की धमकी भी दी थी
परेशान लड़की ने रात में खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली
भोपाल:

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक नाबालिग लड़की ने कथित तौर पर एक युवक की प्रताड़ना, छेड़छाड़ और बदनाम कर देने की धमकी से परेशान होकर खुद को आग लगा ली जिससे उसका हाथ और चेहरा झुलस गया. जब पुलिस लड़की का उपचार कराने के लिए उसे लेकर अस्पताल पहुंची तो चकित रह गई. वहां आरोपी भी जलने के कारण अपना इलाज करा रहा था. जब पूछताछ की गई तो मामला सामने आया.  

छिंदवाड़ा सीएसपी अशोक तिवारी ने कहा कि आरोपी पिछले कई दिनों से पीड़ित के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. उसे कोचिंग और शहर में बदनाम कर देने की धमकी भी दी गई थी. इसका पीड़ित लड़की ने विरोध भी किया था, लेकिन जब युवक नहीं माना तो लड़की ने शनिवार देर रात में खुद के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली.

पीड़ित को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी भी पुलिस को निजी अस्पताल में जली हुई हालत में उपचार कराता मिला. पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि आग तापते समय केरोसिन डालने से उठी लपटों से वह घायल हो गया. उसका हाथ, छाती और चेहरा झुलस गया है.

लड़की छेड़छाड़ से इतनी परेशान हो गई कि तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली

फिलहाल घायल युवक के विरुद्ध मामला कायम कर पुलिस द्वारा उसका उपचार करवाया जा रहा है. युवक के स्वस्थ होते ही पुलिस उसे गिरफ्तार करके पूछताछ करेगी.

एकतरफा प्यार में हैवानियत की हद पार- युवक ने नाबालिग को 20 बार चाकुओं से गोदा, आंतें आईं बाहर

VIDEO : उन्नाव बलात्कार केस, 42 घंटे का संघर्ष और  फिर मौत


(छिंदवाड़ा से सचिन पांडे के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: