MP : नर्मदापुरम जिले के दो चर्चों में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसपी गुरुकरन सिंह ने बताया,नर्मदापुरम जिले की दो घटनाओं से पहले इन्‍होंने एक और घटना के लिए कोशिश की थी.

MP : नर्मदापुरम जिले के दो चर्चों में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

मध्‍य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में दो चर्चों में तोड़फोड़ के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है

भोपाल :

मध्‍य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पिछले हफ़्ते दो चर्चों में की गई तोड़फोड़ के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में से दो यूपी के निवासी हैं. पुलिस ने मामले में अवनीश पांडे, शिवा राय और मास्टरमाइंड आकाश तिवारी को गिरफ़्तार किया है. 24 वर्षीय आकाश तिवारी यूपी के झांसी और अवनीश पांडे अयोध्‍या का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, आकाश और अवनीश के पास से इटारसी, नर्मदापुरम तथा भोपाल के अनेक चर्चों-मजारों की लोकेशन और फोटो मिली है जिन्हें वे कथित तौर पर टारगेट करना चाहते थे. जानकारी के अनुसार, उन्हें व्हाट्सऐप पर यह तस्वीरें मिलती थी और घटना के बाद ऑनलाइन पैसे मिलते थे. झांसी का आकाश तिवारी गूगल पर चर्च, मज़ार और दरगाह की लोकेशन-फोटो अपने साथियों को भेजता था. 

एसपी गुरुकरन सिंह ने वारदात के पीछे की वजह पूछने पर कहा कि इस बारे में निश्चित रूप से अभी कुछ कहना मुश्किल है. मुख्‍य सरगना को यूपी में यहां लाया जा रहा है. संभवत: पैसे को लोभ इसका कारण रहा है, धर्म के लिए काम करने का भाव भी इनके मन में रहता था. उन्‍होंने बताया कि नर्मदापुरम जिले की दो घटनाओं  से पहले इन्‍होंने एक और घटना के लिए कोशिश की थी. आने वाले एक-डेढ़ माह में इनके बड़े प्‍लान थे.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें-