विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2023

शाजापुर: स्कूल टीचर अब पढ़ेंगे यातायात नियमों का पाठ, सड़क सुरक्षा समिति बैठक में कमिश्नर ने दिए निर्देश

उज्जैन संभाग कमिश्नर संदीप यादव ने शुक्रवार को संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की, जिसमें कमिश्नर ने निर्देश दिए कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल के शिक्षकों को भी यातायात नियमों का विधिवत प्रशिक्षण दिए. 

शाजापुर: स्कूल टीचर अब पढ़ेंगे यातायात नियमों का पाठ, सड़क सुरक्षा समिति बैठक में कमिश्नर ने दिए निर्देश

मध्य प्रदेश/ शाजापुर: स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक अब खुद यातायात नियमों का पाठ पढ़ेंगे, ताकि स्कूल में आने वाले बच्चों को वो यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सके. उज्जैन संभाग कमिश्नर संदीप यादव ने शुक्रवार को संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की, जिसमें कमिश्नर ने निर्देश दिए कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल के शिक्षकों को भी यातायात नियमों का विधिवत प्रशिक्षण दिए. 

शिक्षकों की जागरूकता का लाभ स्कूल में आने वाले बच्चों को मिलेगा और प्रक्षिशित टीचर सड़क पर चलने, जेब्रा क्रासिंग, रेड लाइट, वाहन चलाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां बच्चों को बताएंगे, कमिश्नर ने कहा कि प्रशिक्षित शिक्षक ट्रेंड होंगे तो बच्चों को भी ट्रेंड करेंगे. संभाग कमिश्नर ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि वे इस ट्रेनिंग को लेकर अपने स्तर पर कार्य योजना बना लें और उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें.

स्कूल बसों को लेकर भी दिए निर्देश
संभाग कमिश्नर ने बैठक में कहा कि स्कूल बसों को लेकर सभी जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूली बसों में फर्स्टएड बॉक्स, अटेंडर, दरवाजों में ग्रिल की व्यवस्था सुनिश्चित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि बसों में जीपीएस सिस्टम, स्पीड गवर्नर लगा हो. इसी के साथ बस चालकों के नेत्र परीक्षण के लिए नियमित अंतराल पर नेत्र परीक्षण शिविर भी आयोजित किया जाए. स्कूली बच्चे जहां से बस पकड़ते हैं, उस बस स्टॉप की मार्किंग की जाए और सभी वाहन चालकों के पास लायसेंस और बसों की फिटनेस अनिवार्य रूप से रहे. 

ये भी पढ़ें:- 
इंदौर: वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपियों को दबोचा
मध्य प्रदेश: 1 जुलाई को शहडोल आएंगे PM मोदी, सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 का करेंगे शुभारंभ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
इंदौर में BMW कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, हवा में उछलीं महिलाएं, मौके पर ही हुई मौत
शाजापुर: स्कूल टीचर अब पढ़ेंगे यातायात नियमों का पाठ, सड़क सुरक्षा समिति बैठक में कमिश्नर ने दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : राजनीतिक दल आदिवासी मतों को साधने की कोशिश में
Next Article
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : राजनीतिक दल आदिवासी मतों को साधने की कोशिश में
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com