
(प्रतीकात्मक फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
SAF जवान की प्यास से तड़प-तड़पकर मौत
जंगल में डकैत का पीछा करने टीम के साथ उतरे थे
मध्य प्रदेश के सतना की घटना
सतना के जंगलों में कुख्यात डकैत बबली कोल का पीछा करने स्पेशल आर्म्ड फोर्स के कॉन्स्टेबल सचिन शर्मा भी भटके. थरपहाड से सर्चिंग से लौटते समय सचिन शर्मा सहित तीन जवानों की गर्मी और प्यास से तबीयत बिगड़ गई. तीनों जवानों को एक पेड़ के नीचे छोड़कर बाकी टीम पानी लेने के लिए आगे आ गई. कई घंटों बाद जब टीम वापस लौटी तो जवान गायब थे. सर्चिंग टीम बगधरा पोस्ट वापस आ गई. कुछ देर बाद दो जवान शिवमोहन और अशोक दो वापस आ गए, लेकिन सचिन नहीं.
यह भी पढ़ें: शिवराज सरकार से मंत्री अखिलेश्वरानंद की अपील, राज्य में हो 'गौ मंत्रालय' का गठन
सतना के एसपी राजेश हिंगणकर ने कहा "हमारी टीमें फौरन सर्च के लिये. निकल गई थीं, दो पहाड़ी चढ़कर उतरे तो शव मिला. बॉडी देखकर लगा कि पानी की कमी से मौत हुई लेकिन असली कारण पोस्टमॉर्टम के बाद पता लगेगा." रातों रात शव का पोस्टमॉर्टम हो गया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि लापरवाही से सचिन की मौत हुई. सचिन के साले पालू शर्मा ने कहा जब इतने साथी थे तबियत खराब थी तब आप फोन कर बुलाते, तब रायफल लेकर आ गये.लापरवाही है इनके साथ जो गये थे उनकी.
यह भी पढ़ें: अर्जुन सिंह की पत्नी ने दोनों बेटों पर घर से बेदखल करने का आरोप लगाया, घरेलू हिंसा की शिकायत की
सरकार घटना के 3 दिन बाद भी जानकारी ही जुटा रही है, वहीं विपक्ष का कहना है ये सरकार के लिये शर्मनाक है. गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा मैंने पूरी जानकारी बुलाई है, फिर स्थिति स्पष्ट होगी. मैं भी बात करूंगा जो आवश्यक होगा वो कार्रवाई होगी. वहीं, नेता विपक्ष अजय सिंह नो कहा ऐसा उसको अकेले छोड़ दिया, मेरे ख्याल से इतिहास में ऐसी घटना नहीं हुई एक सिपाही की प्यास से मौत हो जाए शर्म आनी चाहिये सरकार को .
VIDEO: मंदसौर गोलीकांड में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को क्लीनचिट
सूत्र बता रहे हैं फोर्स के पास पानी था लेकिन भीषण गर्मी और उमस में वो नाकाफी साबित हुई. मध्यप्रदेश में एक लाख की आबादी पर 112 पुलिस वाले हैं, जो तय तादाद से लगभग 19 फीसद कम हैं, ऐसे में ऐसी घटनाएं यकीनन पुलिसबल के मनोबल पर असर डालेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं