विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2020

मध्यप्रदेश में लड़के से दोस्ती पर रिश्तेदारों ने किशोरी के बाल काटे, तीन गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फिलहाल फरार है.

मध्यप्रदेश में लड़के से दोस्ती पर रिश्तेदारों ने किशोरी के बाल काटे, तीन गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
मध्य प्रदेश में एक किशोरी के लड़के के साथ दोस्ती करने पर रिश्तेदारों द्वारा बाल काटने का मामला सामने आया है.
भोपाल:

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र में लड़के से दोस्ती करने पर 15 वर्षीय आदिवासी लड़की के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़िता के बाल काटकर प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने लड़की के चार रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फिलहाल फरार है. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल ने बताया कि 25 फरवरी को जिला मुख्यालय से 23 किलोमीटर दूर डाबड़ी गांव में युवक के साथ दोस्ती करने की सजा के तौर पर एक लड़की के कुछ रिश्तेदारों ने उसके बाल काट दिए.

मृत छात्रा के पिता को लात मार रहा था पुलिसकर्मी, घटना वीडियो में कैद

उन्होंने बताया कि घटना के बाद 27 फरवरी को पीड़िता ने अपने माता-पिता के साथ थाने आकर मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 354  औ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: