हम शर्मिंदा हैं संजय और भरत! कानून भी नहीं कर पा रहा इनकी रक्षा

इन तस्वीरों में दिखेगा कि कैसे सफाईकर्मियों की सुरक्षा से जुड़े तमाम प्रयासों और दावों के बावजूद इनकी मौत महज़ आंकड़ा है.

हम शर्मिंदा हैं संजय और भरत! कानून भी नहीं कर पा रहा इनकी रक्षा

भोपाल:

रतलाम के मोचीपुरा में संजय साजन और भरत कैलाश सीवर लाइन साफ करने 7 फीट गहरे गड्ढे में उतरे. ये खबर कहीं सुर्खियों में नहीं दिखेगी. ये मजबूरी की नहीं बल्कि अमानवीयता की तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों में आपको ग्लब्स, जैकेट, सीवरेज-दलदल की सफाई के लिए विशेष ड्रेस, जूते, मास्क, हेलमेट, कुछ नहीं दिखेगा. इन तस्वीरों में 2013 मैनुअल स्कैवेंजर्स नियोजन प्रतिषेध एवं पुनर्वास की धज्जियां दिखेंगी. 

इन तस्वीरों में दिखेगा कि कैसे सफाईकर्मियों की सुरक्षा से जुड़े तमाम प्रयासों और दावों के बावजूद इनकी मौत महज़ आंकड़ा है. 

2020 में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की अधीन राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने आरटीआई के तहत बताया था कि पिछले तीन सालों में सीवर की सफाई करने के दौरान कुल 271 लोगों की जान चली गई और इनमें से 110 मौतें सिर्फ 2019 में हुई हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तब आयोग के अध्यक्ष मनहर वालजीभाई जाला ने कहा था कि सफाई के लिए आधुनकि मशीनों की सुविधाएं नहीं होने और ज्यादातर जगहों पर अनुबंध की व्यवस्था होने से सफाईकर्मियों की मौतें हो रही हैं. रतलाम की ये तस्वीरें देखकर लगता है कि कुछ बदला है.