विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2016

भोपाल : पंचायत उम्मीदवार के घर में नहीं था शौचालय, नामांकन हुआ रद्द

भोपाल : पंचायत उम्मीदवार के घर में नहीं था शौचालय, नामांकन हुआ रद्द
प्रतीकात्मक चित्र
भोपाल: जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में एक उम्मीदवार को अपने घर में शौचालय का नहीं होना भारी पड़ गया, क्योंकि जिला निर्वाचन अधिकारी ने नए नियमों के तहत उसका नामांकन पत्र रद्द कर दिया.

जिला पंचायत के सदस्य मंगलसिंह धुर्वे के विधायक चुने जाने के बाद रिक्त स्थान पर यहां उप चुनाव कराये जा रहे हैं.

एक पंचायत अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बैतूल जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी शशांक मिश्रा ने पंचायत उप चुनाव में उम्मीदवार संतोष पंद्राम का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया, क्योंकि उसके घर में शौचालय नहीं था.

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र के कॉलम जिसमें घर में शौचालय है या नहीं के विकल्प पर पंद्राम ने 'नहीं' का विकल्प चुना था. इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने जांच के दौरान पंद्राम से इस बात की तस्दीक करने के बाद उसका नामांकन-पत्र निरस्त कर दिया.

मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज (संशोधन) नियम 2016 के उप नियम में पंचायत चुनाव में शामिल होने वाले प्रत्येक उम्मीदवार के लिए उसके घर में पानी की सुविधा सहित शौचालय का होना अनिवार्य किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भोपाल, मध्य प्रदेश, पंचायत उम्मीदवार, टॉयलेट, शौचालय, जिला पंचायत सदस्य, Bhopal, Madhya Pradesh, Panchayat Candidate, Toilet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com