विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2018

ऑपरेशन ‘प्रहार-2’ से बौखलाए नक्सलियों ने मचाया जमकर उत्पात, 3 वाहन फूंके, विस्फोट में जवान घायल

छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन प्रहार-2 से बौखलाए नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में शनिवार को जमकर उत्पात मचाया.

ऑपरेशन ‘प्रहार-2’ से बौखलाए नक्सलियों ने मचाया जमकर उत्पात, 3 वाहन फूंके, विस्फोट में जवान घायल
प्रतीकात्मक फोटो
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन प्रहार-2 से बौखलाए नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में शनिवार को जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने फरसपाल के पहाड़ी क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों को आग लगा दी. तुमनार के साप्ताहिक बाजार में सिलसिलेवार बम विस्फोट किए गए, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई. इसमें एक जवान को हल्की चोट आई है. बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि तुमनार के साप्ताहिक बाजार में आने-जाने वालों पर नदी के उस पार बेलनार से नक्सली निगाह रखते हैं. शनिवार को दोपहर 12 बजे वहां पर दो विस्फोट हुए. इसमें बाजार की सुरक्षा में तैनात एक जवान को हल्की खरोंच आई है.

यह भी पढ़ें: दर्दनाक : नक्सलियों ने सरपंच को घर से खींचकर जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतारा

उन्होंने बताया कि तीसरा विस्फोट नक्सलियों ने वहां जांच करने पहुंचे अधिकारियों पर करने की कोशिश की. उनका ये वार भी खाली गया. अधिकारियों के पहुंचने के पहले ही वहां विस्फोट हो गया और वे पाक-साफ बच गए. आईजी सिन्हा ने कहा कि फरसपाल के काफी अंदरूनी क्षेत्र पंडेवार में जहां जिंदल कंपनी का निर्माण कार्य चला रहा था. वहां शुक्रवार की देर रात नक्सलियों ने अचानक धावा बोलकर दो ड्रिल मशीन और एक बाइक को आग लगा दिया. इसके सप्ताह भर पहले भी नक्सली इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

VIDEO:  दिल्ली में बड़ा हमला करने की फिराक में थे नोएडा से गिरफ्तार किए गए नक्सली
संबंधित थानों की पुलिस ने दोनों ही मामलों की गहनता से छानबीन कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com