विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2020

MP : सियासी संकट के बीच कमलनाथ सरकार के 20 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, मंत्रिमंडल के विस्तार की योजना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान में कहा, "मैं उन ताकतों को कामयाब नहीं होने दूंगा जो माफियाओं की मदद से अस्थिरता फैला रहे हैं.

MP : सियासी संकट के बीच कमलनाथ सरकार के 20 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, मंत्रिमंडल के विस्तार की योजना
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मध्य प्रदेश के 20 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
अब सीएम कमलनाथ मंत्रिमंडल का पुनर्गठन कर सकते हैं
कल होनी है कांग्रेस के विधायक दल की बैठक
भोपाल:

मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच कमलनाथ सरकार  के 28 में से 20 मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल के विस्तार की योजना के तहत मंत्रियों के इस्तीफे लिए गए हैं. नाराज विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि आठ मंत्री अभी बेंगलुरू में हैं. मुख्यमंत्री कमल नाथ की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों ने अपने सामूहिक त्यागपत्र मुख्यमंत्री को सौंपें. मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सियासी संकट के बीच सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के कुछ विधायक समेत मंत्री बेंगलुरू में हैं. ये विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया कैंप के बताए जा रहे हैं.

MP की सियासत में उलटफेर? दिल्ली में अमित शाह के घर BJP नेताओं की बैठक, शिवराज को चुना जा सकता है विधायक दल का नेता

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंगलवार शाम को कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होनी है. कांग्रेस के उमंग श्रृंगार ने कहा कि सभी 20 मंत्री जो यहां थे, उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है. अब मुख्यमंत्री राज्य मंत्रिमंडल का पुनर्गठन कर सकते हैं. हम सब एक साथ हैं. सिंधिया भी कांग्रेस के साथ हैं. 

कांग्रेस के एक अन्य नेता पीसी शर्मा ने दावा किया है कि सरकार बची हुई है और पूरे 5 साल चलेगी. उन्होंने कहा, "बैठक में मौजूद सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सीएम कमलनाथ को सौंप दिया है. हमने उनसे राज्य मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करने का अनुरोध किया और बीजेपी की ओर से बनाई परिस्थितियों से निपटने के लिए कहा है... सरकार बची हुई है, पूरे पांच साल चलेगी. इस पूरे राजनीतिक ड्रामे के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर दस जनपथ पहुंचे हैं.

इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान में कहा, "मैं उन ताकतों को कामयाब नहीं होने दूंगा जो माफियाओं की मदद से अस्थिरता फैला रहे हैं. मेरी सबसे बड़ी ताकत मध्य प्रदेश की जनता का प्यार और भरोसा है. मैं उन ताकतों को सफल नहीं होने दूंगा जो सरकार में अस्थिरता पैदा कर रही हैं. ऐसी सरकार जिसे मध्य प्रदेश की जनता ने बनाया है. 

वीडियो: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार के तहत सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: