विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2022

MP: डेढ़ साल के बेटे को बचाने के लिए बाघ से भिड़ी मां, गंभीर रूप से घायल दोनों का चल रहा इलाज

बाघ ने दोनों पर हमला बोल दिया. कोई हथियार पास में नहीं होने की वजह से महिला ने शोर मचाना शुरू किया. शोर के कारण बाघ कुछ देर बाद वहां से चला गया.

MP: डेढ़ साल के बेटे को बचाने के लिए बाघ से भिड़ी मां, गंभीर रूप से घायल दोनों का चल रहा इलाज
फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बांधवगढ़:

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां अपने बेटे को बचाने के लिए मां बाघ से भिड़ गई. इस घटना में दोनों जीवित तो बच गए, लेकिन हमले के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ऐसे में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के रोहनिया गांव की है. 

मिली जानकारी अनुसार आज दोपहर मानपुर के रोहनिया गांव में महिला, अपने डेढ़ वर्षीय मासूम के साथ खेत की रखवाली कर रही थी. इसी दौरान अचानक बाघ आ धमका और बच्चे को पकड़ने की कोशिश की. ये देख मां अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ के सामने कूद गई और बच्चे को गोद में उठा लिया. 

इधर, बाघ ने दोनों पर हमला बोल दिया. कोई हथियार पास में नहीं होने की वजह से महिला ने शोर मचाना शुरू किया. शोर के कारण बाघ कुछ देर बाद वहां से चला गया. हालांकि, हमले में मासूम बच्चे के सिर में और मां के पूरे शरीर में बाघ के पंजे से जख्म आए हैं. फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह भी पढ़ें -
-- जम्मू-कश्मीर के लोग मेरी पार्टी का नाम और झंडा तय करेंगे : गुलाम नबी आजाद
-- PM मोदी ने नफरत फैलाकर भारत को कमजोर किया, अब हमें जनता के बीच जाना है : राहुल गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: