विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2019

सरकारी स्कूल के चपरासी ने छात्रों को बेरहमी से पीटा, मामले की जांच के आदेश

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक सरकारी मिडिल में हुई घटना, स्कूल के चपरासी द्वारा छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया

सरकारी स्कूल के चपरासी ने छात्रों को बेरहमी से पीटा, मामले की जांच के आदेश
प्रतीकात्मक फोटो.
कटनी:

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक सरकारी मिडिल स्कूल के छात्रों को स्कूल के चपरासी द्वारा बेरहमी से पीट जाने का वीडियो वायरल हो गया है. इसके बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को जांच का आदेश दिया है. वीडियो में जिले की बड़वारा तहसील के शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय का चपरासी जयप्रकाश मिश्रा नशे की धुत्त होकर छात्रों को पीटते हुए दिखाई दे रहा है. चपरासी ने छात्रों को क्यों पीटा, इसका कारण फिलहाल पता नहीं चला है. मामले की जांच की जा रही है.

जिले के ब्लॉक रिसोर्स कोआर्डिनेटर (बीआरसी) केएल पटेल ने फोन पर पीटीआई को बताया, ‘‘शुक्रवार दोपहर लगभग 3.30 बजे वीडियो मेरे संज्ञान में आया है. इस पर मैंने तुरंत घटना की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन कर शाम तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.''

मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी पटेल ने कहा कि जांच रिपोर्ट हासिल होने के बाद तदनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी. घटना के वायरल वीडियो में जिले के बड़वारा तहसील के शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय का चपरासी जयप्रकाश मिश्रा नशे की हालत में छात्रों को पीटते हुए दिखाई दे रहा है. पटेल ने कहा कि वीडियो में मिश्रा के बाजू में खंड शिक्षा कार्यालय का चपरासी संजय मार्को और अतिथि शिक्षक संतलाल डुमर भी खड़े दिखाई दे रहे हैं.

मिश्रा छात्रों की पिटाई क्यों कर रहे थे? इस सवाल पर पटेल ने कहा कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com