नई दिल्ली:
मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान 80 साल की एक बुजुर्ग महिला के साथ पुलिस बदसलूकी का मामला भी सामने आया है. मध्य प्रदेश के सिहोर की ये घटना है यहां लोगों में खासी नाराज़गी है.
कमलाबाई नाम की इस बुज़ुर्ग महिला का कहना है कि जब प्रदर्शन चल रहा था उस वक्त पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ लोग उनके घर के बरामदे में भागते हुए आए और वहां से निकल गए. उनका पीछा करते हुए पुलिस वहां पहुंची और बिना सोचे-समझे उनकी पिटाई कर दी.
कमलाबाई का कहना है कि उनका इस प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं था. उनके शरीर पर पुलिसिया जुल्म के निशान अब भी दिखाई दे रहे हैं. सबसे दुखद बात ये रही कि शनिवार को जब कमलाबाई सीएम से मिलने पहुंची तो उन्हें अधिकारियों ने सीएम तक पहुंचने भी नहीं दिया.
कमलाबाई नाम की इस बुज़ुर्ग महिला का कहना है कि जब प्रदर्शन चल रहा था उस वक्त पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ लोग उनके घर के बरामदे में भागते हुए आए और वहां से निकल गए. उनका पीछा करते हुए पुलिस वहां पहुंची और बिना सोचे-समझे उनकी पिटाई कर दी.
कमलाबाई का कहना है कि उनका इस प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं था. उनके शरीर पर पुलिसिया जुल्म के निशान अब भी दिखाई दे रहे हैं. सबसे दुखद बात ये रही कि शनिवार को जब कमलाबाई सीएम से मिलने पहुंची तो उन्हें अधिकारियों ने सीएम तक पहुंचने भी नहीं दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं