MP Coronavirus Updates: इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में अब तालियां बज रही हैं. ये तालियां उन 48 लोगों के लिये बजीं जो क्वारेंटिन सेंटर से अपने घर लौटे. प्रशासनिक अमले ने तालियां बजाते हुए उन्हें पौधे भेंट कर विदा किया. इंदौर में अब 915 संक्रमित मरीज़ हैं, जिसमें 52 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में अभी भी 170 इलाकों को कंटेन्मेंट जोन में रखा गया है. 600 टीमों ने कंटेनमेंट एरिया की 11 लाख आबादी का सर्वे कर लिया है. इंदौर नगर निगम के कमिश्नर आशीष सिंह के मुताबिक अब शहर में 1844 टीमें सर्वे में जुट गई हैं. 5 दिन के भीतर पूरे शहर का सर्वे कर लिया जाएगा.
इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में अब तालियां बज रही हैं, ये तालियां उन 48 लोगों के लिये बजीं को #क्वारेंटिन सेंटर से अपने घर लौटे। प्रशासनिक अमले ने तालियां बजाते हुए उन्हें पौधे भेंट कर विदा किया @ndtvindia #संतों_को_इंसाफ_दो #COVIDー19 #COVID #LockdownExtended pic.twitter.com/Mu7401KqBK
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 21, 2020
देश के सबसे साफ शहर इंदौर का टाटपट्टी बाखल इलाका उस वक्त सुर्खियों में आया था जब 1 अप्रैल को वहां लोगों ने स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट की, उनपर पथराव किया गया. स्वास्थ्य महकमे की टीम वहां कोविड स्क्रीनिंग के लिये पहुंची थी इसी बात पर स्थानीय लोग भड़क गये. कथित तौर पर उन्होंने पुलिस के बैरिकेड को तोड़ा और स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव कर दिया, बाद में पुलिसवालों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया.
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसे रोकने की हर संभव कोशिश की जा रही है. ज़िला प्रशासन का दावा है कि वो दस लाख में अब दो हजार सैम्पल लेकर जांच कर रहा है जो देश में सबसे ज्यादा हैं. इसीका नतीजा है कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी अधिक आ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं