विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2020

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 723 नए मामले, सात लोगों की मौत

MP Coronavirus Cases: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,72,082 हो गई, अब तक कुल 2,958 मौतें

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 723 नए मामले, सात लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
भोपाल:

MP Coronavirus Update: मध्यप्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 723 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,72,082 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत होने की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,958 हो गई. मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से राजगढ़ में दो और भोपाल, ग्वालियर, खरगोन, होशंगाबाद एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.''

अधिकारी ने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 682 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 481, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 203 एवं ग्वालियर में 162 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.''

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 220 नए मामले भोपाल जिले में आए, जबकि इंदौर में 77, जबलपुर में 34 एवं ग्वालियर में 36 नए मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,72,082 संक्रमितों में से अब तक 1,60,586 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 8,538 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

उन्होंने कहा कि रविवार को 1,107 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com