नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment bill) राज्यसभा में पास होने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह (Shivraj Shingh Chauhan) चौहान ने कहा कि सचमुच में हमारे लाखो वे शरणार्थी भाई-बहन जिनकी जिंदगी में उन्हें केवल यातना मिली थी वे चाहे पाकिस्तान से आए हों या बांग्लादेश से, उन्हें नया जीवन मिला है. उन्हें यातनाओं से मुक्ति मिली है. इस ऐतिहासिक बिल पारित करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदीजी (PM Modi) का अभिनंदन करता हूं. वो शरणार्थियों के लिए ईश्वर का वरदान साबित हुए हैं.
शिवराज सिंह ने कहा कि अमित शाह (Amit Shah) जी का आभार. सभी सांसद मित्रों को धन्यवाद जिन्होंने इस बिल को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस द्वारा बिल का विरोध करने पर चौहान ने कहा कि कांग्रेस और इमरान खान एक ही भाषा बोल रहे हैं. पाकिस्तान ने भी विरोध किया, कांग्रेस ने भी विरोध किया. कौन नहीं जानता पाकिस्तान में कितने अल्पसंख्यक प्रताड़ित हुए है. इंदौर में जब मैं मुख्यमंत्री था तब पाकिस्तान से आई बेटियों ने मुझसे कहा था कि हम पाकिस्तान वापस नहीं जाएंगे. वहां हमारा अपमान होता है, निकाह के लिए उठा लिया जाता है, धर्मांतरण किया जाता है.
उन्होंने कहा कि यह बिल किसी भारतवासी के खिलाफ नहीं है. यह बिल केवल हमारे शरणार्थी भाई बहनों के लिए है.
VIDEO : राज्यसभा में नागरिकता बिल पारित हुआ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं