मध्यप्रदेश में बदनावर थाने के लिलीखेड़ी में बुधवार को मोबाइल की बैट्री फटने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. गांव वालों के मुताबिक चार्जिंग के दौरान मोबाइल की बैट्री तेज धमाके के साथ फट गई. उसकी चपेट में आने से 10 साल के लखन पिता नंदू सिंगार की मौत हो गई. उसका चेहरा बुरी तरह जल गया था.
घटना के समय घर पर बच्चा अकेला था. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बच्चा जला हुआ पड़ा था. बच्चे के माता-पिता और परिजन मजदूरी करने गए थे. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि उसका मुंह, एक आंख और दोनों हाथों के पंजे क्षत-विक्षत हो गए. उसे फौरन सरकारी अस्पताल बदनावर लाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिजन गांव गए.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना में मोबाइल, बैटरी व बिजली के बोर्ड के भी टुकड़े-टुकड़े हो गए. धमाका इतना जोरदार था कि दीवार में लगा बिजली का बोर्ड भी उखड़कर बाहर आ गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं