विज्ञापन

पैरों में बेड़ियां, बेटे ने वीडियो बना कहा- धर्म बदलना चाहती है मां, पुलिस पहुंची तो निकली ये कहानी

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बच्चे ने खुद को घर में बंनाकर धर्म परिवर्तन करवाने का दवाब डालने का वीडियो वायरल किया. जब पुलिस जांच के लिए पहुंची तो कहानी कुछ और ही निकली.

पैरों में बेड़ियां, बेटे ने वीडियो बना कहा- धर्म बदलना चाहती है मां, पुलिस पहुंची तो निकली ये कहानी
घर में बंधक बने बच्चे के पैरों में लगी बेड़ियां.
खंडवा:

अपने ही घर में बच्चे के पैरों में बेड़ियां... बंधक जैसी जिंदगी. वीडियो में बच्चे ने जो आरोप लगाए वो और भी सनसनीखेज. लेकिन वायरल वीडियो मिलने के बाद पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची तो कहानी कुछ और ही निकली. हैरान करने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से सामने आया है. जहां एक बच्चे ने खुद को बंधक बनाकर रखने का वीडियो वायरल किया था.  वायरल वीडियो में बच्चे ने आरोप लगाया कि उसकी मां उसका धर्म बदलना चाहती है. साथ ही उनसे और भी कई आरोप लगाए. लेकिन वायरल वीडियो को देखकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कहानी और पेचींदगी भरी मिली. 

वायरल वीडियो में बच्चे ने अपनी माँ और उसके पति (महिला के दूसरे पति) पर मारपीट सहित धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया. और लोगों ने मुक्त करवाने की बात कही. वीडियो वायरल होते ही पुलिस मकान पर पहुंची और उसे मुक्त करवाकर मोघट रोड पुलिस थाना लाए.

मां बोली- लड़का उत्पाती, बदमाशी से तंग आकर ऐसा किया

जब पुलिस बच्चे के पास पहुंची तो उसकी मां सहित परिवार की अन्य महिलाओं ने बताया कि लड़का बहुत उत्पाती है. धार्मिक रैलियों में उत्पाद मचाने पर एक दो बार उसका नाम पुलिस थाने में भी पहुंच गया है. ऐसी हरकतों से दूर रखने के लिए उसे घर रखने के लिए यह सब किया. उसकी बदमाशी से हम लोग तंग आ चुके हैं. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने मां को खूब फटकार लगाई और कहा कि यह गलत तरीका है. यदि बच्चा बदमाश है या कोई हरकत करता है तो पुलिस को बताना चाहिए या डॉक्टर को बताना चाहिए.

पहले पति की मौत के बाद महिला ने मुस्लिम से की दूसरी शादी

बताया जाता है कि लड़के की मां ने पहले पति की मौत के बाद मुस्लिम व्यक्ति से दूसरी शादी की है. बंधक बना बच्चा उसके पहले पति का बच्चा है. नाबालिग लड़का वीडियो में कह रहा है कि वह अपनी नानी के घर रहता था. दो-तीन दिन पहले ही उसकी मां और रऊफ अपने साथ घर लेकर लेकर आए. फिर घर लाकर बंधक बनाकर रखा. 

फिलहाल पुलिस नाबालिग को मुक्त करवा कर थाने ले आई है. मामले में खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने कहा कि लड़के से पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच कर रहे है   जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: